G20

फोटो: India TV News

G20 समिट से पहले कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध ISD मोबाइल नंबरों के खिलाफ जारी की एडवाइजरी: J&K

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है, जो केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। पुलिस ने कहा, "आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे कुछ संदिग्ध दूरसंचार के प्रति सतर्क रहें और निम्नलिखित में से किसी भी नंबर +44 7520693559, +447418343648 और +44 7520693134,+44 7418343648 या किसी भी आईएसडी नंबर/वर्चुअल नंबरों का जवाब न दें जो इसके बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।… read-more

शुक्र, 19 मई 2023 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: G20 Summit, Jammu and Kashmir, Police, issue advisory, suspicious isd mobile numbers

Courtesy: The Dispatch

Lumpy Skin Disease

फोटो: Jagran Images

लम्पी स्किन डिज़ीज़ से पंजाब में 400 से अधिक मवेशियों की मौत; अधिकारियों ने जारी की एडवाइजरी

गुजरात के बाद लम्पी स्किन डिजीज ने अब पंजाब को अपनी चपेट में ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने के भीतर 400 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है, जबकि 20,000 संक्रमित हो गए हैं। पंजाब पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक राम पाल मित्तल ने कहा कि चंडीगढ़, मुक्तसर, मोगा, जालंधर, बठिंडा फरीदकोट और बरनाला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। वायरल संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। 

रवि, 07 अगस्त 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Lumpy Skin Disease, Kills, Punjab authorities, issue advisory

Courtesy: Navbharat Times