फ़ोटो: The News Ocean
Infosys करेगी 55 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति
देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-23 में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 55 हजार से अधिक फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली है। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने आईटी इंडस्ट्री की संस्था नैस्कॉम के कार्यक्रम में बताया कि, आईटी इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट के लिए शानदार मौके हैं। लेकिन यह एक ऐसा करियर होगा, जहां उन्हें कम समय में नई स्किल सीखनी होंगी।
Tags: Infosys, IT Company, Plans, Hire, freshers
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NewsBytes
अमेरिका: अपने घर में मृत पाए गए भारतीय दम्पत्ति
एक भारतीय दम्पत्ति को अमेरिका में अपने घर में मृत पाया गया। पड़ोसियों द्वारा जब उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा गया तब लोगों को दंपत्ति की मौत होने का पता चला। पड़ोसियों ने फौरन स्थानीय पुलिस को सूचना दी। अमेरिका मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दम्पत्ति के शरीर पर चाकू से वार किये गए थे। शवों को औपचारिकताओं के बाद भारत लाया जा सकता हैं। मृत बालाजी रुद्रवार 2015 में अपनी पत्नी के साथ अमेरिका गये थे और भारतीय इंफोटेक कंपनी में… read-more
Tags: America, Mumbai, couple, Dead, Mumbai Indians, IT Company
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटोः Odisha Bytes
अमीरीकी कंपनी ने आईआईटी के छात्रों को दिया 1.5 करोड़ रूपए के सालाना पैकेज का ऑफर
अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया बेस्ड एक आईटी कंपनी ने इस वर्ष आईआईटी के छात्रों को 1.5 करोड़ रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। साथ ही सिडनी और एम्स्टरडम के लिए एक आईटी कंपनी द्वारा छात्रों को 1.4 करोड़ रूपए का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। कोरोनाकाल में सभी प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू वर्चुअल प्लेटफार्म पर लिए गए है। छात्रों को घरेलु कंपनियों द्वारा अच्छे पैकेज ऑफर किये जा रहे है। भारतीय कंपनी द्वारा छात्रों को 80 लाख तक के पैकेज ऑफर किये गए है।
Tags: IIT, Campus placement, IT Company
Courtesy: ABPLIVE
फोटो: The Economic Times
ऑस्ट्रेलिया की आईटी कंपनी DWS का अधिग्रहण करेगी HCL Technlogies
सितम्बर 21 को आईटी कंपनी HCL Technologies ने अपने एक बयान में बताया की अब वह ऑस्ट्रेलियाई आईटी समाधान कंपनी DWS का अधिग्रहण करने वाली है। HCL द्वारा हाल ही में घोषित किये गए 0.03 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति शेयर का लाभ भी सभी शेयर धारकों को दिया जाएगा। इस फैसले के कारण HCL कंपनी अपनी स्थिति और ग्राहक आधार भी मज़बूत कर सकेगी।
Tags: HCL, HCL Technologies, IT Company, Australian IT Companies
Courtesy: JAGRAN