फोटो: Economic Times
एचसीएल अपने कर्मचारियों को बांटेगी 700 करोड़ रुपये का बोनस
प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने अपने कर्मचारियों के बीच 700 करोड़ रुपये का बोनस बांटने का एलान किया है। कंपनी ने 10 अरब अमेरिकी $ (लगभग 72,800 करोड़ रुपये) की आय हासिल होने के उपलक्ष्य में यह फैसला लिया है। एचसीएल टेक ने बयान में कहा कि ''इस खुशी के अवसर पर एक साल या उससे अधिक पुराने सभी कर्मचारियों को दस दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा।'' साथ ही महामारी के बावजूद एचसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी जोरदार प्रतिबद्धता और जुनून… read-more
Tags: HCL, IT, IT Employees
Courtesy: Aaj tak