Income tax raid

फ़ोटो: the hans india

राजनीतिक फंडिंग को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई, 50 जगहों पर चल रही छापेमारी

राजनीतिक फंडिंग को लेकर चुनाव आयोग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मद्देनजर आयकर विभाग की देश में 50 जगहों पर छापेमारी कार्रवाई चल रही है। छापेमारी में राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 50 ठिकाने शामिल है। जानकारी यह है कि यह सभी छापेमारी एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर की जा रही है। ये छोटी राजनीतिक पार्टियों को एंट्री ऑपरेटर के जरिए डोनेशन देते है और डोनेशन के बदले कैश वापिस लेते है।

बुध, 07 सितंबर 2022 - 03:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Income Tax, IT raid, political funding, Election Commission

Courtesy: Zeenews

CBI

फोटो: Navbharat Times

सीबीआई और आईटी ने एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर की छापेमारी

इनकम टैक्स और सीबीआई ने जुलाई सात की शाम से एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के नोएडा सेक्टर 19 स्थित घर पर रेड की है। इस छापेमारी में अबतक दो करोड़ रुपये से अधिक का कैश जब्त हो चुका है। कैश की गिनती के लिए टीम ने मशीनें मंगाई है। इनकम टैक्स की टीम ने कैश के संबंध में जरुरी दस्तावेज भी मांग है। दोनों टीमों ने ये छापेमारी एक पुराने मामले में की है।

शनि, 09 जुलाई 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Nbcc, CBI, Raid, IT raid

Courtesy: NDTV

It raid on dainik bhaskar

फ़ोटो: Newslaundry

दैनिक भास्कर ने की 700 करोड़ की टैक्स चोरी: आयकर विभाग

आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर पर छापेमारी के बाद जुलाई 24 को बताया कि कंपनी ने 700 करोड़ रुपये टैक्स की चोरी की है। जांच के साथ-साथ यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। आयकर विभाग की जांच में हुए खुलासे के मुताबिक कंपनी हेराफेरी और मुनाफे के उद्देश्य से अपने कई कर्मचारियों के नाम पर कंपनी चला रही था। आयकर विभाग की जांच में कंपनी को सेबी द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन का दोषी भी पाया गया है। 

रवि, 25 जुलाई 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dainik Bhaskar, Income Tax Department, media house, IT raid

Courtesy: NDTV News

Bhaskar statement

फोटो: Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर और भारत समाचार के समर्थन में चला ट्रेंड

आयकर विभाग की टीम ने जुलाई 22 की सुबह मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर छापेमारी की थी। इस कारण कई घंटों तक डिजिटल न्यूज का काम प्रभावित हुआ। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर और भारत समाचार के समर्थन में जोरदार चलाए गए। पत्रकार संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे प्रेस की आजादी पर हमला करार दिया है। 

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 11:30 AM / by देवजीत सिंह

Tags: IT raid, Journalism, Hindi Newspaper, Dainik Bhaskar, BJP

Bharat Samachar

फोटो: Bharat Samachar

न्यूज चैनल भारत समाचार के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी

भारत समाचार चैनल के हजरतगंज स्थित कार्यालय तथा एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के विपुल खंड स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। चैनल के दफ्तर पर हुई छापेमारी में 7-8 अफसर और पुलिस के अधिकारी शामिल थे। बस्ती में भी विधायक अजय सिंह के घर पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। वहीं जौनपुर विधायक ओमप्रकाश जायसवाल के घर पर भी छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि इनके संबंध चैनल के प्रबंधन से हैं।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 08:15 PM / by देवजीत सिंह

Tags: News Channels, IT raid, UP government, Indian Politics, media

Courtesy: Navbharat Times

It raid

फ़ोटो: Navjivanindia

एआईएडीएमके विधायक के ड्राइवर के पास से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आयकर विभाग ने बड़ी रेड मारी है जिसमें एआईएडीएमके विधायक आर चंद्रशेखर के ड्राइवर के घर से विभाग ने 1 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। ड्राइवर का नाम अलगरासामी है जो बीते आठ वर्षों से विधायक के यहां काम कर रहा था। रकम में सारे 500 के नोट होने की जानकारी देते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा, "टीम ने ये कार्रवाई उस सूचना के बाद की, जिसमें बताया गया था कि चुनाव के लिए बहुत सारा पैसा इकट्ठा किया गया है… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 09:55 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Drivers, AIADMK, MLAs, IT raid

Courtesy: Aajtak