फ़ोटो: ABP
Spicejet एयरलाइन पर हुआ रैन्समवेयर अटैक, कई फ्लाइट के डिपार्चर में हुई देरी
देश की प्रमुख एयरलाइन Spicejet को हाल ही में साइबर अटैक का सामना करना पड़ा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस साइबर अटैक की जानकारी शेयर की है। Spicejet ने कहा कि मई 24 को Spicejet के सिस्टम पर रेनसमवेयर अटैक हुआ था और इसकी वजह से आज यानि मई 25 को सुबह कुछ फ्लाइट्स के डिपार्चर में देरी हुई। हमारी आईटी टीम ने रेनसमवेयर का पता लगाया है और सिस्ट को ठीक कर दिया है।
Tags: SpiceJet, Airline, Ransomware, IT
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Buisness Today
निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 1500 और निफ्टी में 460 अंको की रही बढ़त
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स फिर से 54,000 अंकों का पार करते हुए 1521 तो निफ्टी 16,000 अंकों के ऊपर 460 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार में आज की तेजी में सभी सेक्टरों का हाथ रहा है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखी गई। निवेशकों की खरीदारी और शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही।
Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, IT
Courtesy: Abp Live
फोटो: Business Standard
बीते 24 घंटो में देश में मिले 9,765 नए कोविड मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,765 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 477 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई है, जबकि 8,548 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,40,37,054 हो गई है। फिलहाल देश में 99,763 सक्रिय कोरोना मामले हैं। जो 549 दिनों में सबसे कम हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.35 फीसदी पर है।
Tags: India, Covid-19, Recovery rate, Covid deaths, IT
Courtesy: NDTV
फोटो: Economic Times
एचसीएल अपने कर्मचारियों को बांटेगी 700 करोड़ रुपये का बोनस
प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने अपने कर्मचारियों के बीच 700 करोड़ रुपये का बोनस बांटने का एलान किया है। कंपनी ने 10 अरब अमेरिकी $ (लगभग 72,800 करोड़ रुपये) की आय हासिल होने के उपलक्ष्य में यह फैसला लिया है। एचसीएल टेक ने बयान में कहा कि ''इस खुशी के अवसर पर एक साल या उससे अधिक पुराने सभी कर्मचारियों को दस दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा।'' साथ ही महामारी के बावजूद एचसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी जोरदार प्रतिबद्धता और जुनून… read-more
Tags: HCL, IT, IT Employees
Courtesy: Aaj tak