फोटो: Jagran Images
आज 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आएंगे गुरमीत राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज हरियाणा की सुनारिया जेल से 40 दिन के पैरोल पर बाहर निकलने के लिए तैयार है। यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से गुरमीत राम रहीम 2017 से जेल में बंद है। यह कदम आदमपुर उपचुनाव से ठीक पहले आया है, जो 3 नवंबर को होने वाला है। स्वयंभू संत को जेल नियमावली के अनुसार पिछले पांच वर्षों में कई मौकों पर छुट्टी दी गई है।
Tags: Gurmeet Ram Rahim, Parole, airlifted, Jail
Courtesy: India TV
फोटो: By Newstrack
मुख्तार अंसारी को अन्य मामले में पांच साल की हुई कैद
माफिया और पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने एक अन्य मामले में पांच वर्ष की सजा सुनाई है। ये सजा गैंगस्टर एक्ट के 23 साल पुराने एक मामले दी गई है। इसके साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा। बता दें कि इस मामले में उन्हें पहले बरी किया जा चुका था, जिस आदेश को बदल दिया गया है।
Tags: Mukhtar Ansari, Allahabad Highcourt, Gangster Act, Jail
Courtesy: NDTV News
Teesta Setalvad
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के एक दिन बाद जेल से बाहर आईं तीस्ता सीतलवाड़
एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित सबूतों को कथित रूप से गढ़ने के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के एक दिन बाद सितंबर 3 को अहमदाबाद की जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें जून 26 को गिरफ्तार करने के बाद साबरमती सेंट्रल जेल में रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, उसे जमानत की औपचारिकताओं के लिए सत्र न्यायाधीश वी ए राणा के समक्ष पेश किया… read-more
Tags: Teesta Setalvad, walks out, Jail, obtaining, interim bail
Courtesy: Latestly News
फोटो: The Times of India
FSSAI ने यूपी की जेल को दिया 5स्टार रेटिंग, कैदियों के लिए बनता है यहां भोजन
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद जेल में कैदियों को मिले वाले भोजन को एफएसएसएआई ने 5 स्टार रेटिंग दी है। ये शानदार उपलब्धि हासिल करने वाली फर्रुखाबाद यूपी की पहली जेल बनी है। इस जेल के किचन को आधुनिक किया गया है, जिससे आधुनिक मशीनों से यहां खाना बनाया जाता है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण खाना कैदियों को मिल रहा है। इस किचन में दोनों शिफ्ट में लगभग 1100 लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है।
Tags: Jail, FSSAI, Rating, Food Quality
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Amar Ujala
बाहुबली बृजेश सिंह के 14 साल बाद जेल से बाहर आने पर पूर्वांचल में गहमागहमी
बाहुबली बृजेश सिंह 14 साल बाद जेल से बाहर आ गए हैं। बृजेश के जेल से बाहर आने पर पूर्वांचल में राजनैतिक और बाहुबलियों के समीकरण बदलने तय हैं। माना जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद जहां बृजेश अपनी पत्नी अन्नपूर्णा के बाद बेटे सिद्धार्थ के लिए राजनैतिक जमीन तैयार करेंगे, वहीं मुख्तार अंसारी और इंद्रदेव सिंह उर्फ जैसे दुश्मन गैंगों से खुद को बचाने की जद्दोजहद भी होगी।
Tags: Brajesh Singh, Poorvanchal, Jail, Indradev Singh
Courtesy: Hindustan
फोटो: Newstrack
शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, हो सकती है जेल
सिंगर शकीरा पर 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें स्पेल की जेल में हवा खानी पड़ सकती है। शकीरा को कुल आठ वर्षों की जेल हो सकती है। बार्सिलोना के प्रॉसीक्यूटर ने मांग की है कि शकीरा पर 24 मिलियन यूरो का फाइन लगना चाहिए। शकीरा ने वर्ष 2012 से 2014 तक की कमाई का टैक्स भुगतान नहीं किया है।
Tags: Shakira, tax, Fine, Jail
Courtesy: AajTak
फोटो: Amar Ujala
सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने भेजा जेल
सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। 2016 में दर्ज एक मुकदमे में बाहुबली विधायक को जेल भेजा गया है। बाहुबली रमाकांत यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। मार्च में उन्होंने हाेली को लेकर एक बयान दिया था, जिससे वह सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा था कि वह होली नहीं मनाते हैं, ये उनका त्योहार नहीं है।
Tags: SP, Ramakant Yadav, Jail, Court
Courtesy: News18
फोटो: The Indian Express
शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मराठी अभिनेत्री केतकी चितले हुई रिहा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर गिरफ्तार हुई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ठाणे जेस से जून 24 को रिहा हुई है। जिला न्यायाधीश एच एम पटवर्धन ने केतकी को 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। बता दें कि चितले को मई 14 को पवार को अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेल से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि सही समय आने पर वो बोलेंगी।
Tags: marathi actor, Sharad Pawar, Jail, jail term
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: tribune
जेल में अचानक बिगड़ी सिद्धू की तबियत
रोडरेज मामले में 1 साल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जेल में अचानक तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें चेकअप के लिए राजिन्द्र अस्पताल पटियाला ले जाया गया है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के वकील ने उनकी तबियत का हवाला देते हुए एक हफ्ते की राहत भी मांगी थी और यह भी कहा था कि सिद्धू लिवर इन्फेक्शन के मरीज है जिसके चलते उन्हें डाइट वाला भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
Tags: Navjot Singh Sidhu, Jail, Hospitals
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Ndtv.com
जेल से बाहर आते ही आजम खान का खुलासा - मुझे एनकाउंटर की धमकी दी गई है
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान जेल से बाहर आ गए हैं, और आते ही उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रामपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा -" मुझे एनकाउंटर की धमकी दी गई है। मैंने हमेशा अपने ईमान को साबित करने की कोशिश की है। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है।" बता दें कि आजम खान पर कई मामले दर्ज थे और वे 27 महीनों बाद जेल से रिहा हुए है।
Tags: Azam Khan, Encounter, Jail
Courtesy: Aajtak News