pollution in rajasthan

फोटो: jaipurlove

बढ़ते प्रदूषण के कारण जयपुर शामिल हुआ रेड ज़ोन में

राजस्थान के जयपुर में सर्दियों के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। जयपुर में नवंबर 8 और 9 की रात न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इससे पॉल्यूशन का इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है जो रेड जोन में आता है। केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 दर्ज किया गया। सर्दियों में ओस के कारण वाहनों से निकला कार्बन नीचे ही जमा रहता है, जिसके कारण प्रदूषण बढ़ रहा है।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 03:24 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: rajsthan pollution, jaipur pollutin, CM Ashok Gehlot, Air Pollution

Courtesy: dainik bhaskar