snowfall

फोटो: DAINIK BHASKAR

राजस्थान में 7 डिग्री गिरा पारा, पहाडी इलाकों में बर्फबारी

राजस्थान में राजधानी के साथ साथ नवंबर 16 को कई शहराें में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। लगातार हुई बारिश के कारण दिन का तापमान 5 से 7 डिग्री तक नीचे चला गया। वहीं, इस बार दिवाली के मौके पर पटाखाें पर बैन लगने के कारण प्रदेश में प्रदूषण में कमी आयी है और साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी 50% तक सुधार आया है। उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण और मैदानी इलाकों में हुई बारिश की वजह से ठण्ड बढ़ गयी है।

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 10:08 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: jaipur winter season, Rajasthan, rajasthan pollution, snowfall

Courtesy: dainik bhaskar

rajasthan

फोटो: google

राजस्थान में आया मौसम में बदलाव

राजस्थान के कई जिलों मे नवंबर 15 की शाम तेज़ बारिश के कारण मौैसम का रूख बदल गया है। जयपुर, अजमेर जैसे कई जिलों में ओले भी जमकर बरसे और इस कारण राजस्थान में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है। बरसात के बाद अचानक ठंडक बढ़ी और नवंबर 16 को सुबह देर तक कोहरा छाया रहा। शहरी क्षेत्रों में सुबह साढे सात बजे तक और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे तक कोहरे की चादर लिपटी रही। चारो तरफ फैली धुंध के कारण सब धुंधला नज़र आ रहा था।

 

 

read-more

सोम, 16 नवंबर 2020 - 10:21 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Rajasthan, Jaipur, the winds of winter, jaipur winter season

Courtesy: dainik bhaskar