फोटो: India TV News
कांग्रेस ने किया कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव नहीं कराने का फैसला
कांग्रेस की संचालन समिति ने आज (24 फरवरी) सीडब्ल्यूसी के चुनाव नहीं कराने का फैसला किया और पार्टी अध्यक्ष को इसके गठन के लिए अधिकृत किया गया। कांग्रेस ने कहा है कि करीब 45 नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) चुनाव के मुद्दे पर बात की और सहमति बनी। पार्टी के प्रभारी महासचिव संचार जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष को नए सीडब्ल्यूसी के गठन के लिए अधिकृत करने के लिए सर्वसम्मति से… read-more
Tags: congres, hold, Elections, Congress Working Committee, Jairam ramesh
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Newsman
गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी, जयराम रमेश को नहीं आई पसंद
कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी (डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी) बनाने वाले गुलाम नबी आजाद पर उनकी पुरानी पार्टी पूरी तरह हमलावर है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा-"आखिरकार, आजाद ने अपनी पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है और कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना होता है जिसके लिए आजाद अभ्यस्त हैं।" इससे… read-more
Tags: Jairam ramesh, Gulam Nabi Azad, Tweets, new party
Courtesy: Indiatv
फोटो: EastMojo
चीतों को लेकर सियासत हुई शुरू, कांग्रेस का दावा यूपीए सरकार में आने थे चीते
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश में आए चीतों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी ने प्रोजेक्ट चीता पर दावा करते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट उनकी यूपीए सरकार ने शुरू किया था। इस संबंध में पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने वर्ष 2009 का एक पत्र भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश के ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये कदम उठाया गया है।
Tags: PM Modi, Jairam ramesh, Congress, Cheetah
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan
आजाद पर बरसी कांग्रेस, बताया भाजपा का पक्षकार
कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद पर अब उनकी ही पुरानी पार्टी हमलावर हो रही है। ट्वीटर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए लिखाा जलवायु परिवर्तन हो गया है और अब ये जनाब भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं। रमेश ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें आजाद ये कहते हुए सुनाई दे रहे है… read-more
Tags: Jairam ramesh, Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, Tweets
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Indian express
जयराम रमेश ने आरएसएस को बताया ब्रिटिश समर्थक, मोदी को कहा "सुपर प्रचारक"
पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा अवेन्यू के उद्घाटन में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है जिसके बाद कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी पलटवार किया है। आरएसएस को ब्रिटिश समर्थक करार देते हुए रमेश ने ट्वीट कर लिखा -"आज ''सुपर प्रचारक'' बता रहे हैं कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के प्रतीक को मिटा दिया। यह और कुछ नहीं बल्कि मुद्दों से विचलित करने का… read-more
Tags: Jairam ramesh, PM Modi, Rajpath, RSS
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Ndtv.com
G 23 मीडिया द्वारा बनाई गई एक पौराणिक कथा है - जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी से नाराज़ चल रहे नेताओं के समूह जी23 पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी23 पर बयान देते हुए कहा कि जी23 का समूह पार्टी में "कभी अस्तित्व में नहीं था"और यह मीडिया द्वारा बनाई गई पौराणिक कथा है। वहीं, पार्टी छोड़ चुके नेताओं पर भी जयराम रमेश व पार्टी नेता दिग्विजय सिंह है निशाना साधा है। बता दें कि जी23 समूह के कई दिग्गज नेता इस्तीफा दे चुके है।
Tags: Jairam ramesh, G 23, Indian National Congress, media
Courtesy: Live hindustan
फोटो: OneIndia
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने वैक्सिनेशन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशान
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन पर सरकार के दावे और हकीकत में बहुत फर्क है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने जुलाई के अंत तक 30 करोड़ भारतीयों का पूरी तरह से वैक्सिनेशन करने का दवा किया था, जबकि आज तक सिर्फ 4.1 करोड़ लोगों का वैक्सिनेशन ही हो पाया है। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हमें वैक्सीन चाहिए,… read-more
Tags: Jairam ramesh, BJP, Coronavirus, Vaccination, politics
Courtesy: OneIndia
फ़ोटो: Deccan herald
"भारत में लोकतंत्र की हत्या जारी है": राज्यसभा सांसद जयराम रमेश
राज्यसभा के 8 सदस्यों को सदन से निलंबित किया गया है, जिसके बाद राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश की है। ट्विट करते हूए रमेश ने लिखा की 'आठ सांसदों को बिना उनका पक्ष सुने एकतरफा तरीके से राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। निलंबन प्रस्ताव पर कोई वोटिंग भी नहीं हुई, और विपक्ष के नेता को बोलने का अवसर भी नहीं दिया गया, भारत में लोकतंत्र की हत्या जारी है।'
Tags: Jairam ramesh, Rajyasabha, Member of parliament
Courtesy: News18hindi