Protest

फ़ोटो: rediff.com

राहुल भट्ट हत्याकांड: कश्मीरी पंडितों ने रात भर किया प्रदर्शन

बडगाम जिले के चडूरा गांव में स्थित तहसीलदार ऑफिस में मई 12 की शाम कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या आतंकियों द्वारा कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है, जिसके बाद बीती पूरी रात कश्मीरी पंडितों ने जमा होकर आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है और कहा कि इस घटना ने उन्हें दहशत में ला दिया है। यह उनके वापस अपने घर लौटने की कोशिशों को झटका लगा है।

शुक्र, 13 मई 2022 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jaish-e-Mohammed, kashmiri pandit, Protests

Courtesy: Live hindustan

Bhagwant maan and Banwari lal purohit

फ़ोटो: Hindustan times

जैश ए मोहम्मद ने दी भगवंत मान और बनवारी लाल पुरोहित को बम से उड़ाने की धमकी

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को बम से उड़ाने की धमकी दी है। दरअसल पंजाब के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को को एक धमकी भरा पत्र मिला है, और यह पत्र आतंकी संगठन के एरिया कमांडर सलेम अंसारी के हवाले से लिखा गया है। पत्र में यह भी लिखा है की मई 21 को जालंधर,सुल्तानपुर लोधी,लोहियां,फगवाड़ा, अमृतसर और तरनतारन के रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 11:56 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Jaish-e-Mohammed, Bhagwant Mann, banwari lal, Punjab

Courtesy: News18hindi

Arrests 10 Overground Workers Of Pakistan

फोटो: DNA India

जैश-ए-मोहम्मद को झटका: SIA ने कश्मीर में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह के 10 ओवरग्राउंड वर्कर्स को किया गिरफ्तार

राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने फरवरी 15 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन से जुड़े 10 ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया। SIA ने मध्य और दक्षिण कश्मीर में छापेमारी की और जैश के 10 OGW को गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, विशिष्ट छापे मुख्य रूप से JeM के नेटवर्क पर केंद्रित थे। दस पहचाने गए व्यक्ति जो ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल का हिस्सा थे और जैश के आतंकवादी कमांडरों से निर्देश ले रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बुध, 16 फ़रवरी 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jaish-e-Mohammed, overground workers, terror group in kashmir

Courtesy: Jagran News

RSS

फोटो: DeshGujarat

आरएसएस मुख्यालय पर हो सकता है हमला, बढ़ाई गई सुरक्षा

जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंघ के मुख्यालय की रेकी की है। खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर आरएसएस मुख्यालय पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी हो गया है। हालांकि ये जानकारी नहीं मिली है कि आतंकी पकड़ा गया है या नहीं। नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि आसएसएस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस के मौके पर भी अलर्ट जारी है।

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 08:35 PM / by रितिका

Tags: RSS, Nagpur, Jaish-e-Mohammed

Courtesy: TV 9 Hindi

Indian army in j&k

फोटो: DNA India

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में अगस्त 21 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की मौत के घाट उतार दिया। इनके पास से दो एके-47 राइफल मिली है। दरअसल खुफिया एजेंसियों को जंगल में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया। जब आतंकियों को भागने के लिए रास्ता नहीं मिला, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 06:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Jammu and Kashmir, Terrorists, Indian Army soldiers, Jaish-e-Mohammed

Courtesy: Amar Ujala News

Soilders

फ़ोटो: Scroll

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ मे जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए हैं। जिनकी मौत की पुष्टि एसएसपी संदीप चौधरी ने की है। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मार्च 9 को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल बद्र के कमांडर अब्दुल गनी ख्वाजा को मारकर बड़ी सफलता हासिल की थी। अब्दुल गनी ख्वाजा अक्टूबर 2019 में सोपोर बस स्टैंड पर धमाका करने में भी शामिल थे , जिसमें 19 लोग घायल हुए थे।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 05:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Jammu and Kashmir, Jaish-e-Mohammed, BSF, Terrorists

Courtesy: Abp Live

Bandipora Police arrested Terrorist

फोटोः DNA India

J&K में सुरक्षाबालों ने 'जैश' के दो मददगारों को पकड़ कर हासिल की बड़ी सफलता

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर और बांदीपुरा में आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। शुरूआती जाँच से पता चला कि इन्हे जम्मू-कश्मीर घाटी के युवाओं को आतंकवाद में धकेलने की जिम्मेदारी दी गयी थी जिसे नाकाम कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ राष्ट्र विरोधी तत्त्व घाटी में युवकों को भड़काने का काम कर रहे हैं जिसके तुरंत बाद इनके ठिकानो पर… read-more

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 06:20 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Jammu and Kashmir, Terrorism, Jaish-e-Mohammed

Courtesy: Amarujala News