Jal Jeevan Mission

फोटो: Patrika

जल जीवन मिशन के तहत 5 करोड़ नए ग्रामीण घरों में पहुंचा नल का पानी

जल शक्ति मंत्रालय की 'हर घर जल योजना' ने पांच करोड़ से अधिक नए ग्रामीण परिवारों को नल का पानी पहुंचाया है। मंत्रालय ने बताया कि लगभग 8.24 करोड़ ग्रामीण परिवारों (42.83 प्रतिशत) को नलों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है। अगस्त 15, 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब केवल लगभग 3.23 करोड़ घरों को ही नल का पानी मिल रहा था।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 11:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jal Jeevan Mission, Tap Water, 5-crore new rural households

Courtesy: Amar Ujala News

Jal Jeevan Mission-Central Government

फोटोः Footprints Network

केंद्र की 'जल जीवन योजना' के तहत देश के 6.76 करोड़ ग्रामीण घरों तक पहुँचा नल का पानी

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी जल जीवल मिशन योजना के तहत देशभर में 35.27% ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अगस्त 15, 2019 को लाल किले से इस योजना की घोषणा की थी, जिसे दिसंबर 15, 2019 से लागू कर दिया गया था। केंद्र द्वारा जारी आकड़ों के तहत देश में कुल 18.93 करोड़ घरों में से 6.76 करोड़ घरों तक नल से पानी पहुंचना शुरू हो गया है जो डेढ़ वर्ष पूर्व केवल 3.23 करोड़ ही था।  

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 04:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Jal Jeevan Mission, Central Government, Modi Government

Courtesy: India Tv

Jal Jeevan Mission

फोटो: Bhaskar

भारत के 34.6 फीसदी ग्रामीण घरों में है नल-जल की व्यवस्था, देश के हर ग्रामीण को मिलेगा स्वच्छ जल

देश के 2 राज्यों, 52 जिलों, 663 ब्लॉक, 40,086 पंचायतों और 76,196 गांवों तक नल के जरिए पीने का साफ़ जल मिल रहा है। जल जीवन मिशन के आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 19.2 करोड़ ग्रामीण घरों में से 6.6 करोड़ घरों तक नल के जरिए पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिसका मतलब है कि देश के 34.6 फीसदी ग्रामीण घरों तक नल के जरिए जल पहुंच चुका है। पश्चिम बंगाल उन राज्यों में है, जहां नल-जल की पहुंच सबसे कम है।

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 07:58 PM / by Shruti

Tags: Nal Jal Yojna, Tap water connection, Jal Jeevan Mission, Report

Courtesy: DOWN TO EARTH NEWS