फोटो: Eastern Eye
मार्च 18 को रिलीज होगी 'जलसा', मेकर्स ने जारी की डेट
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित ड्रामा-थ्रिलर ‘जलसा’ मार्च 18 को रिलीज होगी। फिल्म का दुनिया के 240 देशों में वैश्विक प्रीमियर भी इसी दिन होगा। फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला मुख्य भूमिका में है। फिर्मल की कहानी एक पत्रकार और उसके कुक के जीवन पर आधारित है। फिल्म अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।
Tags: Jalsa, Amazon Prime, Vidya Balan, Shefali Shah
Courtesy: News 18 Hindi