James Anderson

फोटो: Cricket Addictor

ICC रैंकिंग: जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर 1 से किया पीछे, तोड़ा टेस्ट में 87 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आज दुनिया के नए नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार सात विकेट लेकर एंडरसन टेस्ट में भारत के रवि अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस से आगे निकल गए। इस प्रक्रिया में, प्रतिष्ठित गेंदबाज ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 40 साल और 207 दिन के सदाबहार तेज गेंदबाज 87 साल से रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज… read-more

गुरु, 23 फ़रवरी 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ICC Rankings, James Anderson, number 1, old record

Courtesy: NDTV Hindi

James Anderson

फ़ोटो: News18hindi

सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के सलामी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास खिताब अपने नाम किया है। एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्नेंस का 110 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बार्नेंस ने 1912 में 39 साल 52 दिनों की उम्र में टेस्ट विकेट लिया था, लेकिन अब जेम्स एंडरसन ने 40 साल और 19 दिन की उम्र में टेस्ट विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ा है।

शुक्र, 19 अगस्त 2022 - 12:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: James Anderson, Test Cricket, Wicket, World Record

Courtesy: Live hindustan

James Anderson

फोटो: News18

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 145 साल में पेसर के तौर पर बनाया शानदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रैंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट इतिहास में नया रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने विरोधी टीम के ओपनर टॉम लैथम की गिल्लियां बिखेर दीं। इसी के साथ जेम्स ने टेस्ट क्रिकेट में 650वां विकेट हासिल किया। ऐसा करने वाले वो 145 वर्षों में पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने में जेम्स मुरीलधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर है। 

मंगल, 14 जून 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Cricket, New Zealand, England, James Anderson

Courtesy: NDTV News

James Anderson

फोटो: Cricket Addictor

एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिसंबर 8 से खेली जाने वाली 5 मैचो की एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिण्डली में चोट की वजह से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह मार्क वुड या क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड के खेलने पर भी अभी संशय बना हुआ है।

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 12:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: England, Australia, Brisbane, James Anderson

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Jasprit Bumrah and James Anderson

फोटो: DNA

भारतीय फील्डिंग कोच ने किया बुमराह और एंडरसन विवाद का खुलासा

जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बीच दूसरे टेस्ट मैच में अनबन हो गयी थी। अब भारत के फील्डिंग कोच आर.श्रीधर ने इसका  खुलासा करते हुए बताया है कि, बुमराह ने जाकर एंडरसन से माफी मांगी, लेकिन एंडरसन ने उसे नकार दिया। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे पूरी टीम नाराज़ हो गई, जिसका असर टेस्ट मैच के 5वे दिन देखने को भी मिला।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Jasprit Bumrah, James Anderson, India, England

Courtesy: Zee News

James anderson become the first fast bowler

फोटो: Times of India

जेम्स एंडरसन 35000 गेंदे डालने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज़

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। वो दुनिया के पहले ऐसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 35000 से ज़्यादा गेंदे डाली हैं। अगर कुल मिलाकर बात करे तो ऐसा करने वाले वो चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं। एंडरसन से आगे श्रीलंका के मुरलीधरन(44039), भारत के अनिल कुंबले(40885) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न(40705) का नाम है। ये तीनो ही स्पिन गेंदबाज हैं।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 02:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: James Anderson, England, Cricket, sports

Courtesy: Amar Ujala News

James Anderson and stuart broad ruled out of the second test match

फोटो: Sky Sports

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, एंडरसन और ब्रॉड दूसरे टेस्ट से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को दो झटके लगे हैं। उसके दो अनुभवी तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ये जानकारी इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ब्रॉड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरा टेस्ट नही खेल पाएंगे और एंडरसन का न खेलना भी तय है। हालांकि भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर है।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 01:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: England, India, Test Cricket, James Anderson, Stuart Broad

Courtesy: Zee News Hindi

James anderson got 1000 wickets in first class cricket

फ़ोटो: NDTV

जेम्स एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किये 1000 विकेट

दुनिया के महान तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार जेम्स एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं। काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ एंडरसन ने कहर बरपाया और 7 विकेट हासिल किये। साल 2005 में एंडी कैडिक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार 1000 विकेट लिये थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एंडरसन सबसे ज्यादा 617 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज हैं।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 04:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: England, James Anderson, most wickets, county season

Courtesy: Ndtv Hindi News

James Anderson

फोटो: ESPNcricinfo

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में उतरते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है। यह एंडरसन का कुल 162वां टेस्ट मैच है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर एलीएस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से 161 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 10:10 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Test match Series, James Anderson, England Cricket, England Cricket Board

Courtesy: Jagran

James Anderson

फोटोः YouTube

Ind Vs Eng: पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन नहीं खेलेंगे दूसरा मैच

चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारत पर 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने फ़रवरी 13 को शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत के पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को टीम से बाहर रखा है, साथ ही इंग्लैंड ने डॉब बेस को भी बाहर किया है। इंग्लैंड मैनेजमेंट के अनुसार एंडरसन की भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे डे-नाईट मैच में ज़्यादा ज़रूरत पड़ेगी जिसके चलते उन्हें… read-more

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 05:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-England Test Series, Test Series, James Anderson

Courtesy: Dainik Bhaskar