drone

फोटो: Dronelife

श्रीनगर में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लगाया गया ड्रोन पर बैन

जम्मू एयर फोर्स बेस पर हमले के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर श्रीनगर में ड्रोन के रखने, बिक्री करने और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। प्रशासन का आदेश है कि जिनके पास भी ड्रोन अथवा कोई भी ऐसा उपकरण हो तो उसे पास के पुलिस स्टेशन में जमा करायें। सरकारी विभाग जो ड्रोन का इस्तेमाल कृषि, मौसम या आपदा प्रबंधन में करते हैं, उन्हें भी ड्रोन के इस्तेमाल से पहले स्थानीय थाने में सूचना देनी होगी है।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 09:35 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Drone Attack, jammu airforce station, Terrorist attack, Banned, Security threat, High Alert, Srinagar, Shrinagar

Courtesy: Ndtv Hindi News

Jammu Airforce Station

फोटो: Indian Express

जम्मू में देखा गया एक और ड्रोन, 3 दिन में नज़र आये 5 ड्रोन

जम्मू में लगातार दो दिनों तक ड्रोन गतिविधियों के बाद, एक और ड्रोन को तीन अलग-अलग स्थानों, कुंजवानी, सुंजवां और कालूचक में देखा गया। सूत्रों के मुताबिक जून 29 की सुबह करीब ढाई बजे ड्रोन देखा गया लेकिन कुछ देर बाद गायब हो गया। इससे पहले, जून 27 को दो ड्रोन हमलों की सूचना मिली थी, और दो ड्रोन जून 28 को कालूचक सैन्य शिविर पर मंडराते हुए पाए गए थे। हालांकि, जांच जारी है।

मंगल, 29 जून 2021 - 12:13 PM / by सपना सिन्हा

Tags: jammu airforce station, Drone, भारतीय सेना

Courtesy: Aajtak News