फोटो: Latestly
राजौरी में गलती से चली फायरिंग में दो जवान घायल: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज एक्सीडेंटल फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। जिले के मंजाकोट इलाके में सेना के दो जवान उस समय घायल हो गए जब उनमें से एक की सर्विस राइफल गलती से चली गई और दो साथियों को लग गई। दुर्घटना के समय सेना के जवान नियमित सुरक्षा ड्यूटी पर थे। सूत्रों ने कहा, "दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं।"
Tags: Rajouri, Accidental Firing, two soldiers, Injured, Jammu and Kashmir
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
तीन साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को मिला नया पासपोर्ट
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया है। महबूबा को दिया गया पासपोर्ट 1 जून 2023 से 31 मई 2033 तक 10 साल के लिए वैध है। दिल्ली हाई कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद महबूबा को पासपोर्ट दिया गया। उसका पासपोर्ट 31 मई, 2019 को समाप्त हो गया था और तब से वह इसके नवीनीकरण की मांग कर रही थी।
Tags: Mehbooba Mufti, issued passport, three years, Jammu and Kashmir
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Punjab Kesari
जुलाई एक से शुरू होगी अमरनाथ तीर्थयात्रा, प्रथम पूजा में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर एलजी
बाबा बर्फानी की वार्षिक यात्रा जुलाई एक से शुरू होने वाली है। ये यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। आज ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन बाबा अमरनाथ की प्रथम पूजा की गई। इस पूजा में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। पूजा में हिस्सा लेने के बाद उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर कोशिश कर रहा है।
Tags: Jammu and Kashmir, governor manoj sinha, attends, Pratham Pooja, shri amarnath
Courtesy: One India
फोटो: Punjab Kesari
पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकवादी गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर
सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सीमा बाड़ के पास आग के आदान-प्रदान के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार करके हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के एक महत्वपूर्ण प्रयास को विफल कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में सुबह-सुबह की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान और गिरफ्तार संदिग्धों में से एक घायल हो गया।
Tags: Jammu and Kashmir, भारतीय सेना, foils, smuggle, arms narcotics, LOC, Poonch
Courtesy: News 18
फोटो: Navbharat Times
अनंतनाग में आतंकवादियों ने की आम नागरिक की गोली मारकर हत्या: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक मनोरंजन पार्क में काम करने वाले एक नागरिक की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अनंतनाग में जंगलाट मंडी के पास एक मनोरंजन पार्क में काम कर रहे उधमपुर के रहने वाले दीपू नाम के नागरिक पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Tags: Target Killing, Jammu and Kashmir, Youth, Shot Dead, Terrorists
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Latestly
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस के गहरी खाई में गिरने से हुई 7 लोगों की मौत: जम्मू-कश्मीर
अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के आज सुबह जज्जर कोटली इलाके में गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायल यात्रियों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। शवों को भी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक क्रेन को यहां बुलाया गया है जो यह देखेगी कि बस के नीचे कोई दबा तो नहीं है।
Tags: Jammu and Kashmir, Road accident, Bus, amritsar to katra
Courtesy: One India
फोटो: Punjab Kesari
बारामूला में लश्कर का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद: जम्मू-कश्मीर
सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। यह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के एक सहयोगी को किश्तवाड़ में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ मीर निवासी लारीडूरा चंदूसा है। आतंकी लश्कर संगठन के आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा है।
Tags: Jammu and Kashmir, militant associate, arrested, Baramulla, grenade
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV News
किश्तवाड़ में चीनी ग्रेनेड के साथ हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार: J&K
सुरक्षा बलों ने मई 26 को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चेरजी में एक चीनी ग्रेनेड के साथ प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक सक्रिय सहयोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान किश्तवाड़ के छार चेरजी निवासी मोहम्मद यूसुफ चौहान के रूप में हुई है। सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ किश्तवाड़ पुलिस की टीमों ने जिले के चेरजी, चीचा और पदयारना इलाकों में… read-more
Tags: hizbul mujahideen terror associate, arrested, chinese grenade, Jammu and Kashmir, Kishtwar
Courtesy: Punjabkesari
फोटो: Punjab Kesari
किश्तवाड़ में पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादियों के घरों पर मारा गया छापा: जम्मू-कश्मीर
उग्रवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के उद्देश्य से, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने बुधवार को किश्तवाड़ जिले के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक मामले में जम्मू की एक विशेष एनआईए अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद पद्दर, केशवान और ठकरई में छापे मारे गए।
Tags: Jammu and Kashmir, House, four pakistan based terrorists, Kishtwar, raided
Courtesy: The Print
फोटो: One India
जम्मू-कश्मीर में जी-20 बैठक को खराब करने की पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश
जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी20 बैठक को पटरी से उतारने की पाकिस्तान की बड़ी साजिश पर पानी फिर गया है। एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान भारत में धार्मिक दंगे भड़काने की योजना बना रहा है, जिसके लिए उसने अपने अधिकारियों को बड़े कैंपों की रेकी करने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएच-44 पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पुलिस रेड-मैरून कार की तलाश कर रही है।
Tags: pakistan big conspiracy, G20, Jammu and Kashmir, exposed
Courtesy: India TV