Jammu Kahmir

फोटो: Dainik Samvad

जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को बारह जिलों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एसडीएमए) ने अनंतनाग, बांदीपुर, बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में 2000 से 2500 मीटर के ऊपर 'मध्यम खतरे' श्रेणी की चेतावनी जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, इन स्थानों के निवासियों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई… read-more

शुक्र, 10 फ़रवरी 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: warning, issued, 12-districts, jammu kashmir weather

Courtesy: ABP Live

heavy rain and snowfall

फोटोः Amar Ujala

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी हिस्सों में भारी बर्फबारी एवं मैदानी हिस्सों में भारी बारिश समेत हल्की बर्फबारी की आशंका जताई है। साथ ही विभाग द्वारा अक्टूबर 23 और 24 के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। सूत्रों के अनुसार पता लगा है रामबन के पास NH-44 भारी बारिश के कारण ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक भारी बारिश और बर्फीले तूफान का सिलसिला जारी है। 

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 04:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Heavy Rain, Heavy Snowfall, jammu kashmir weather, imd alert

Courtesy: Aajtak News