Tokyo Olympics

फोटो: The New York Times

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा खेलों का महाकुंभ

जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई 23 को 32वें ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह उद्घाटन समारोह शाम 4:30 से शुरू होगा, उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी शामिल होंगे। खेलों के इस महाकुंभ में भारत के 127  खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कोविड को ध्‍यान में रखते हुए यह समारोह और खेल स्‍पर्धाएं बिना दर्शकों के आयोजित की जा रहीं हैं।

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 04:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Tokyo Olympics, Olympics, India, japan olympics, Japan, Flag hosting, International Olympics Committee

Olympic Games

फोटो: Crag Rats Barcelona

ओलिंपिक मशाल को जापान के संग्राहलय में किया जायेगा प्रदर्शित

एक महीने पहले, ओलिंपिक मशाल को नेशनल स्टेडियम में प्रज्वल्लित किया जाने वाला था परन्तु अब इसे एक संग्राहलय में प्रदर्शित किया जाने वाला है। ओलिंपिक मशाल मार्च में यूनान से जापान पहुंची थी, परन्तु अब कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलिंपिक गेम्स को स्थगित करने की वजह से इसे आम लोगों के लिए प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। अगस्त 31 को एक समारोह में टोक्यो और जापान ओलिंपिक के अध्यक्ष योशिरो मोरी यासुहिरो यामाशिता ने इस मशाल का अनावरण किया। 

सोम, 31 अगस्त 2020 - 06:16 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Olympic, Tokyo Olympics, japan olympics

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR