Modi/kisida

फोटो: DNA

पीएम मोदी ने जापान के नए पीएम बनने पर फुमियो किशिदा को फोन पर दी बधाई

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को फोन पर बात कर जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी है। विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच फोन पर लगभग 25 मिनट तक बात करने का विवरण दिया है। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान जापान के नवनिर्वाचित पीएम फुमियो किशिदा को द्विपक्षीय शिविर बैठक के लिए जल्द ही भारत आने का आमंत्रण भी दिया है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: PM Narendra Modi, PM Fumio Kishida, Japan, Japan Prime Minister

Courtesy: India TV News

Fumio Kishida

फोटो: Zee News

पूर्व विदेश मंत्री रह चुके 'फुमिओ किशिदा' बने जापान के नए प्रधानमंत्री

जापान के पूर्व विदेश मंत्री 'फुमिओ किशिदा' को जापान की संसद द्वारा देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। किशिदा को 'योशिहिदे सुगा' के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का आयोजन करवाने पर 'योशिहिदे सुगा' ने लोकप्रियता में अपने लिए आई कमी के कारण एक वर्ष पद संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था। अब फुमियो पर सुगा के नेतृत्व में धूमिल छवि को सुधारने का दबाव होगा।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 08:41 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Japan, Japan Prime Minister, PM Fumio Kishida, Yoshihide Suga

Courtesy: News18 Hindi