फोटो: Hindustan Times
टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म से करेंगी डेब्यू
बॉलीवुड अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बॉलीवुड के दिग्ज फिल्म मेकर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अबतक फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जैस्मीन फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू कर देंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष चव्हाण करेंगे, जो इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लोनेरेंजर और ज़ी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है।
Tags: Jasmine Bhasin, Mahesh Bhatt, vikram bhatt, film shoot
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Hindustan Times
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपनी कोरोना पीड़ित माँ को लेकर शेयर किया अपना दर्द
बिगबॉस फेम जैस्मिन भसीन ने ट्वीट कर अपने फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया। साथ ही यह खुलासा किया कि जब उनकी मां कोविड 19 से संक्रमित हुई तो उनके लिए अस्पताल में बेड तलाशना भी किसी चुनौती से कम नहीं था। उनके बुजुर्ग पिता अस्पताल में बेड पाने के लिए चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने कहा, “लोग अपने करीबियों को खो रहे हैं, हम किसको दोष दें? क्या हमारा सिस्टम फेल हो गया है?”
Tags: Jasmine Bhasin, Bigg Boss, mother, Father
Courtesy: Live Hindustan
रिलीज हुआ बिग बॉस फेम अली-जैस्मिन का नया म्यूजिक वीडियो
बिग बॉस 14' फेम अली गोनी और जैस्मिन भसीन का नया म्यूजिक वीडियो 'तू भी सताया जाएगा' रिलीज हो गया है। इस गाने में भी जैस्मिन और अली की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे है। गाने के बोल और म्यूजिक विशाल मिश्रा के हैं। गाने को यूट्यूब पर रिलीज करते ही इसे करीब साढ़े 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं। गाने में अली कई लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हुए भी दिख रहे हैं।
Tags: Big Boss, Ali Goni, Jasmine Bhasin, music album, New release, Youtube
Courtesy: Abp Live