फोटो: Latestly
जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को प्रदान किया गोल्डन टिकट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज "गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स" कार्यक्रम के भाग के रूप में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट से सम्मानित किया। भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर टिकट पाने वाले केवल दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले, शाह ने मंगलवार को दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट भेंट किया था। बीसीसीआई ने सचिन के टिकट पाने… read-more
Tags: Jay Shah, presents golden ticket, Sachin Tendulkar, BCCI
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Latestly
WPL Tune Released! जय शाह ने रिलीज किया महिला प्रीमियर लीग का थीम साउंड
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन शुरू होने से चंद दिन पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल 2023 की धुन रिलीज कर दी है। जय शाह ने ट्वीट किया, “वह आवाज जो देश में धूम मचाने वाली है! मैं पहले से ही क्रिकेट में अगली बड़ी चीज की आवाज के साथ-साथ स्टैंड में प्रशंसकों को चीयर करते हुए सुन सकता हूं! मार्च 4 को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ इस लीग की शुरुआत होगी।
Tags: bcci secretary, Jay Shah, released, tune of womens premier league
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Latestly
चेतन शर्मा ने दिया BCCI मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा
चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सचिव जय शाह को भेज दिया। सचिव जय शाह ने चेतन शर्मा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया। शर्मा हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद एक बदसूरत विवाद में फंस गए थे। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, "इस स्टिंग के बाद कोई भी खिलाड़ी या चयनकर्ता अच्छे पत्रकारों के साथ भी सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करने में… read-more
Tags: chetan sharma, Resign, bcci chief selector, Jay Shah
Courtesy: Zeebiz
फोटो: Outlook India
जय शाह का बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनना तय
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष जय शाह बनाए जा सकते है। वो वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेंगे। वहीं बीसीसीआई सचिव के तौर पर कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला का नाम पक्का माना जा रहा है। इस संबंध में अक्टूबर नौ को भी बैठक हुई, जिसमें कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया। जानकारी है कि बीसीसीआई का चुनाव अक्टूबर 18 को मुंबई में होगा और इसी दिन रिजल्ट भी आएगा।
Tags: Jay Shah, Sourav Ganguly, Rajeev Shukla, BCCI
Courtesy: Jagran
फोटो: India TV News
बढ़ाया जाएगा सौरव गांगुली, जय शाह का कार्यकाल, सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की बीसीसीआई की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 14 को बीसीसीआई के संविधान में प्रस्तावित बदलावों को स्वीकार कर लिया है। याचिका स्वीकार होने के बाद, सौरव गांगुली और जय शाह अपना कार्यकाल बढ़ा सकते हैं जो पहले "कूलिंग-ऑफ" अवधि खंड के कारण संभव नहीं था। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव शाह का पहला कार्यकाल "कूलिंग ऑफ" अवधि के कारण समाप्त होने वाला था, लेकिन अब आदेश पारित होने के कारण उनका लगातार दूसरा कार्यकाल हो सकता… read-more
Tags: Sourav Ganguly, Jay Shah, Extension, Supreme Court, bcci plea
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Jansatta
आईपीएल के आयोजन के बाद बीसीसीआई का ऐलान, मिलेंगे 1.25 करोड़ रुपये
इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद बीसीसीआई ने पिच तैयार करने वाले मैदानकर्मियों और क्यूरेटर को 1.25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इस संबंध में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि टाटा आईपीएल 2022 के दौरान हमें बेस्ट मुकाबले देने वाले लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है। आईपीएल से सफल आयोजन के पीछे… read-more
Tags: Jay Shah, BCCI, IPL, cricket ipl
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: The sports mirror
आईपीएल में चार साल बाद क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कर रहा है बीसीसीआई
बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल में बीते 4 साल से ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हुई है। बीसीसीआई ने इस वर्ष आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी करवाने का फैसला किया है। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी है कि क्लोजिंग सेरेमनी से संबंधित डाक्यूमेंट अप्रैल 25 तक खरीदे जा सकेंगे, जिसका शुल्क 1 लाख रुपए तय किया गया है। बता दें कि इस वर्ष आईपीएल में 2 नई टीम और जुड़ी है।
Tags: IPL, BCCI, closing ceremony, Jay Shah
Courtesy: News18hindi
फोटो: The Hans India
भारत में होगा आईपीएल 2022, खेले जाएंगे 74 मैच: जय शाह
यूएई के बाद आईपीएल का अगला सीजन भारत में खेला जाएगा जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने नवंबर 22 को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नए सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई फ्रेंचाइजी भी होगी। अगले सीजन में हर टीम को 14 मैच खेलने का मौका मिलेगा जिसमें से सात मैच घरेलू मैदान पर और सात मैच अन्य जगह पर खेले जाएंगे।
Tags: IPL, cricket ipl, Indian Premier League, Jay Shah, BCCI
Courtesy: ABP News
फोटो: Zee News
आईपीएल 2022 ऑक्शन को लेकर जय शाह ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने नवंबर 20 को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ये जानकारी दी है कि आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन जल्द किया जाएगा। हालांकि उन्होंने तारीख का ऐलान नहीं किया है। नए ऑक्शन में अहमदाबाद और लखनऊ को नई टीमें भी नजर आएंगी। इसी के साथ आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़कर कुल 10 पहुंच गई है। आईपीएल का आयोजन अगले वर्ष भारत में ही होगा।
Tags: Jay Shah, BCCI, bcci secretary, IPL
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Wikipedia
इंग्लैंड में साल 2022 अब कुल पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 2022 में भारत व इंग्लैंड के बीच टी20 होने वाली सीरीज में दो अतिरिक्त मैच खेलने की बात कही है। अब दोनों देशों के बीच कुल पांच टी20 मुकाबले होंगे। दरअसल ईसीबी को मेनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने से करीब 40 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को निर्णय लेना होगा कि वे रद्द टेस्ट मैच दोबारा खेलेंगे या नहीं।
Tags: BCCI, England Cricket Board, India vs England, Jay Shah
Courtesy: UNI