फोटो: News18
जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन होंगे देर से शुरू, एनटीए ने बताई वजह
जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन अगस्त सात से शुरू होना था, जिसे अब टाला जा सकता है। दरअसल जेईई एडवांस से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अबतक जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक और जेईई मेन जुलाई सेशन की पर्सेंटाइल जारी नहीं की है। ऐसे में जेईई एडवांस्ड का रजिस्ट्रेशन आगे बढ़ाने के लिए एनटीए मजबूर है। बता दें कि जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन की शुरुआत अगस्त सात की सुबह 10 बजे से होनी थी।
Tags: JEE Advance, JEE MAIN, JEE, NTA
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Woke Journal
NTA ने आगे बढ़ाई होटल मैनेजमेंट के लिए होने वाली जेईई परीक्षाकी तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 की तारीख आगे बढ़ा कर जून 18 कर दी है। अब इस परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी एनटीए की वेबासाइट से हासिल की जा सकती है। एनटीए ने इसके लिए नोटिफिकेशन वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी है जो मई तीन तक चलेगी।
Tags: National Testing Agency, NTA, JEE, Exam
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Times of India
जेईई मेन पेपर 2 के रिजल्ट जारी, कई छात्रों ने 100% के साथ मारी बाजी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पेपर 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। एनटीए की वेबसाइट पर छात्रों का रिजल्ट उपलब्ध है। रिजल्ट जांचने के लिए छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। रिजल्ट के साथ ही एनटीए बी. आर्क और बी. प्लानिंग पेपर में 100% अंक लाने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 65… read-more
Tags: JEE, JEE MAIN, National, Education
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Sanmarg
IIT खड़गपुर ने जेईई के टॉप 100 रैंकर्स के लिए जारी की शानदार स्कॉलरशिप
IIT खड़गपुर में 'पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर फुल स्कॉलरशिप फॉर टॉप 100 JEE (एडवांस्ड) रैंकर्स’ नाम से नई स्कॉलरशिप की शुरुआत हुई है। इसमें योग्य छात्रों के बीटेक कोर्स का पूरा खर्चा आईआईटी खड़गपुर उठाएगा। स्कॉलरशिप को एकेडमिक ईयर 2021-22 से लागू किया जाएगा। इंस्टीट्यूट के 71वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत प्रोफेसर वीरेंद्र कुमत तिवारी ने स्कॉलरशिप की घोषणा करते हुए बताया कि मेधावी छात्रों के हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराना … read-more
Tags: iit kharagpur, Scholarship, JEE, IIT
Courtesy: abp news
फोटोः The Financial Express
लाइव वेबिनार से शिक्षा मंत्री ने दिए छात्रों के प्रश्नो के जवाब
भारतीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दिसंबर 10 को एक लाइव वेबिनार आयोजित कर JEE-NEET और बोर्ड परीक्षा 2021 पर छात्रों और अभिभावकों के सवालो के जवाब दिए है। इस सेशन के दौरान शिक्षा मंत्री ने साफ़ किया की नीट परीक्षा 2021 स्थगित नहीं की जाएगी और परीक्षा की तिथि भी जल्द ही सुनिश्चित कर की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीएसई में बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने में आ रही मुश्किलों पर भी मंत्रालय अभी विचार कर रहा है।
Tags: Ramesh Pokhiriyal, union education minister, NEET, JEE
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः Times of India
JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 के तरीके में नहीं आएगा कोई बदलाव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महा निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि 2021 में आयोजित होने वाली JEE और NEET परीक्षाओं के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विनीत ने यह भी बताया कि प्रवेश परीक्षाओ के आयोजन की तारीख सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम के आधार पर ही तय की जाएगी। तिथि तय होने पर जेईई और नीट परीक्षाओं की आधिकारिक सुचना एवं प्रवेश पत्र भी जल्द जारी कर दिये जायेंगे। एनटीए के अनुसार यह तिथि अगले सप्ताह तय हो जाने की उम्मीद है।
Tags: JEE, NEET, National Testing Agency
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः Apnaahangout
कोरोना पीड़ित जेईई परीक्षार्थी अब सीधे दे सकेंगे जेईई-एडवांस 2021 की परीक्षा
जॉइंट एड्मिशन बोर्ड के अनुसार जिन परीक्षार्थियों ने इस वर्ष जॉइंट एंट्रेंस एडवांस परीक्षा (JEE-Advance) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था एवं कोरोना वायरस के कारण परीक्षा नहीं दे पाए उन्हें अगले वर्ष 2021 में सीधे जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। हालाँकि जेईई मेन (JEE-Main) परीक्षा के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एड्मिशन बोर्ड ने कहा की यह निर्णय कोरोना वायरस से जो परीक्षार्थी प्रभावित हुए थे उनकी मदद हेतु लिया गया है। … read-more
Tags: JEE, JEE Advance, Coronavirus
Courtesy: ABPLIVE
फोटोः NDTV
जेईई एडवांस परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करे चेक
जेईई-एडवांस परीक्षा 2020 के रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने परीक्षा में शीर्ष रैंक आने वाले छात्रों को बधाई दी है अथवा सभी पास हुए छात्रों से भविष्य में आत्मानिर्भर भारत के साथ जुड़ने का अनुरोध भी किया। परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक नंबर एक आईआईटी बॉम्बे जोन से… read-more
Tags: JEE, JEE Advance, JEE Advance Result
Courtesy: AMARUJALA
फोटोः Logical Daily
जारी हुई JEE एडवांस 2020 की परीक्षा की, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
भारतीय प्रोद्योगिक संसथान (IIT) में प्रवेश हेतु दूसरे चरण की परीक्षा जीईई एडवांस की आंसर की जारी हो चुकी है। इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा सितम्बर 27 को करवाया गया था। परीक्षार्थी आंसर की डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जा सकते है। साथ ही परीक्षार्थी आंसर की को चुनौती देने हेतु आपत्ति भी दर्ज करा सकते है। आपत्ति दर्ज कराने की आखरी तारीख… read-more
Tags: JEE, JEE Advance, JEE Advance Answer Key
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः Byju's
आईआईटी दिल्ली ने जारी किए जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे डाउनलोड
भारतीय प्रोद्योगिक संसथान (IIT) में प्रवेश हेतु होने वाली जेईई के दूसरे चरण की एडवांस परीक्षा (JEE-Advance) 2020 के प्रवेश पत्र आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी किये जा चुके है। योग्य उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। यह परीक्षा सितम्बर 27 को आयोजित की जायगी और इसका परिणाम अक्टूबर 5 को घोषित कर दिया जायेगा। बता दें की जेईई एडवांस… read-more
Tags: JEE, JEE Advance, IIT, IIT Delhi, Admit Card
Courtesy: AMARUJALA NEWS