ODJEE 2020

फोटो: Edufever

ओडिशा जेईई प्रवेश परीक्षा की तिथी जारी, अक्टूबर 12 से होंगी शुरू

ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (ODJEE) की तारीख अनाउंस हो चुकी है। यह परीक्षा अक्टूबर 12 से अक्टूबर 19- 2020 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इससे संबंधित अधिसूचना ओडिशा जेईई की आधिकारिक वेबसाइट odjee.nic.in पर जाकर देख सकते है। बता दें की यह परीक्षा मई 2020 में होने वाली थी, पर कोरोना के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा के… read-more

रवि, 20 सितंबर 2020 - 05:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: ODJEE, JEE, ENTRANCE EXAMS, Coronavirus

Courtesy: AMARUJALA NEWS

NCHMCET Hotel Management Exam Result

फोटोः Sanskriti University

NCHMCET जेईई परीक्षा का परिणाम घोषित, नतीजे देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ

होटल मैनेजमेंट व कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमीशन के लिए होने वाली नेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (NCHMCET) की जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा (JEE) के परिणाम घोषित हो चुके है। यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी जो कि कोरोना वायरस के चलते टाल दी गई थी जिसके बाद अगस्त 29 को परीक्षा आयोजित कराइ गई। परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। उम्मीदवार परिणाम जानने हेतू आधिकारिक वेबसाइट … read-more

सोम, 07 सितंबर 2020 - 06:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: NCHMCET, JEE, Hotel Management

Courtesy: ABPLIVE

Mamta Banarjee

फोटोः The Print

पश्चिम बंगाल के 75% छात्र नहीं दे पाए JEE की परीक्षा, ममता ने केंद्र सरकार को दिया दोष

पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बयान देते हुए कहा कि सितम्बर 1 को हुई जेईई (JEE) की परीक्षा में पश्चिम बंगाल के 75% छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। ममता ने इसका ज़िम्मेदार केंद्र सरकार को बताया है और कहा की बच्चो के न शामिल होने का कारण केंद्र का अहंकार है। ममता बनर्जी के दिए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को परीक्षा में जहाँ 4,652 छात्रों को परीक्षा देनी थी वहां सिर्फ 1,167 छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित थे। 

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 06:13 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Mamata Banerjee, West Bengal, JEE

Courtesy: AMARUJALA

सोनू सूद

फोटोः Instagram

NEET JEE एग्जाम के लिए छात्रों के समर्थन में उतरे एक्टर सोनू सूद

देश भर में JEE NEET एग्जाम कराने के फैसले के विरोध में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी छात्रों के समर्थन में उतरे है, उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा कि "हम इन छात्रों को बाहर निकलने और परीक्षाएं देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है। हमें इनका समर्थन करना ही होगा। 26 लाख छात्र  इन परीक्षओं में शामिल होने वाले है। उन्होनें बिहार के बाढ़ प्रभावित छात्रों का भी समर्थन किया।

बुध, 26 अगस्त 2020 - 12:55 PM / by vikas prakash

Tags: Sonu Sood, JEE, NEET

Courtesy: NDTV Hindi

JEE NEET

फोटो: Times of India

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका, अब प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री से की परीक्षाओं को स्थगित करने की अपील

दुनिया भर में  कोरोना वायरस महामारी की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश JEE और मेडिकल प्रवेश NEET परीक्षा को स्थगित करने की उच्चतम न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपील की है। परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से  सितंबर 6 तक और नीट 2020 परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को आयोजित किये जाने की घोषणा की है।

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 12:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: JEE, NEET, PM Modi

Courtesy: Jagran