फ़ोटो: Scroll
दुनिया के अमीरो के नेटवर्थ में आई भारी कमी, गौतम अडानी रहे फायदे में
दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क से लेकर मुकेश अंबानी तक की नेटवर्थ में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, टॉप-10 अरबपतियों की बात करें तो इस सूची में सिर्फ भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ही एकमात्र ऐसे रईस रहे, जो फायदे में रहे। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे सबसे बड़े घाटे वाले अरबपति रहे। बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 8.48 अरब डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट दर्ज की गई।
Tags: Jeff Bezos, Elon Musk, Gautam Adani
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Financial Express
गौतम अडानी ने 2021 में बढ़ाई $49 बिलियन की संपत्ति, जेफ बेजोस, एलोन मस्क से अधिक
एम 3 एम हुरुन ग्लोबल ने मार्च 16 को बताया, एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने पिछले साल एलोन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट की सम्पत्ति से अधिक अपनी संपत्ति में 49 बिलियन अमरीकी डालर जोड़े। मुकेश अंबानी 103 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। जबकि पोर्ट-टू-एनर्जी समूह अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं, उनकी संपत्ति 153 फीसदी बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गई है।
Tags: Gautam Adani, hurun global list 2022, Jeff Bezos
Courtesy: India.Com
फोटोः Oneindia Hindi
जेफ बेजोस ने किया ऐलान, लॉन्च करेंगे खुद का स्पेस स्टेशन
ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने अक्टूबर 25 को खुद का स्पेस स्टेशन लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि इस स्पेस स्टेशन में 10 लोग आराम से रह सकेंगे। इस स्पेस स्टेशन का नाम 'ऑर्बिटल रीफ' रखा गया है। साथ ही बताया कि वर्ष 2025 के बाद इस अंतरिक्ष स्टेशन को कभी भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके जरिए माइक्रोगैविटी रिसर्च और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
Tags: Jeff Bezos, new launch, Science, Space Station
Courtesy: navbharat times
फोटोः CNBC
जेफ बेज़ोस ने बुढ़ापा खत्म करने के टेक्नोलॉजी पर लगाया पैसा
Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेज़ोस ने Unity Biotechnology नाम की एक कंपनी की रिसर्च में अपना पैसा लगाया है। यह कंपनी बुढ़ापे को खत्म करने के लिए रिसर्च कर रही है। कंपनी बुढ़ापे में होने वाले बीमारियों से मौतों पर रोक लगाने के लिए टेक्नोलॉजी इजाद कर रही है। इस बात की घोषणा खुद कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी। घोषणा के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने Altos Lab को स्थापित किया था।
Tags: Jeff Bezos, unity biotechnology, reverse ageing, Technology
Courtesy: ndtv
फोटो: Business Standard
आज अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे जेफ बेजोस
अमेजन कंपनी के फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में शुमार जेफ बेजोस आज अपनी अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे। उनकी इस अंतरिक्ष यात्रा में तीन अन्य लोग भी शामिल रहेंगे। वे अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के स्पेस शटल 'न्यू शेफर्ड' में बैठकर टेक्सास के लॉन्चिंग पैड से उड़ान भरेंगे। इस यात्रा में जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे बुजुर्ग और युवा ऐस्ट्रोनॉट भी शामिल रहेंगे। उनकी ये यात्रा कुल 11 मिनट की होगी।
Tags: Jeff Bezos, Space Travel, BLUE ORIGIN, Technology
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: INC
कल अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जुलाई 20 को अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले हैं। ब्लू ओरिजिन का अंतरिक्ष रॉकेट अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तान में लॉन्च साइट वन से उड़ान भरेगा। यात्रा में जेफ बेजोस के साथ 3 अन्य यात्री भी होंगे। न्यू शेफर्ड करीब 11 मिनट तक उड़ान भरेगा। इस दौरान रॉकेट के अंदर की सभी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
Tags: Jeff Bezos, space walk, Rocket
Courtesy: Aajtak News
फोटो: New York Post
जेफ बेजोस आज छोड़ेंगे अमेज़न के सीईओ का पद
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार जेफ बेजोस जुलाई 5 को अमेज़न के सीईओ पद छोड़ देंगे। जेफ बेजोस के सीईओ पद छोड़ने के बाद ऐंडी जेसी इस पद को संभालेंगे। जेफ बेजोस जुलाई 20 को अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले हैं, जिससे स्पेस टूरिज़्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सके। सीईओ पद छोड़ने के बाद भी जेफ बेजोस कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे।
Tags: Jeff Bezos, Amazon, World, business
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Forbes
अमेज़न के सीईओ के रूप में जेफ बेजोस एंडी जस्सी को सौंपेंगे अपनी नौकरी
अमेज़ॅन के सीईओ जेफ बेजोस जुलाई 5 को एंडी जेसी को अपनी कुर्सी सौंपने के लिए तैयार हैं। कथित तौर पर, बेजोस प्रौद्योगिकी और ई-कॉमर्स दिग्गज में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अपनी अंतरिक्ष फर्म ब्लू की परियोजनाओं की देखरेख में अधिक समय व्यतीत करेंगे। बेजोस ने कंपनी 27 साल पहले अपने गैरेज में शुरू की थी जब वह खुद ऑर्डर पैक करते थे।
Tags: Jeff Bezos, Amazon, CEO
Courtesy: Aapke News
फोटो: The Guardian
भाई संग स्पेस में जाएंगे अमेजन के संस्थापक ज़ेफ बेजोस
अमेजन के संस्थापक ज़ेफ बेजोस अपने भाई मार्क बेजोस के साथ जुलाई 20 को अंतरिक्ष में जाएंगे। बेजोस ने ऐलान किया है कि अगले महीने जब उनकी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन अपनी पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान भेजेगी तब वे भी अपने भाई के साथ अंतरिक्ष में जाएंगे। बेजोस ने कहा, 'मैं पांच साल का था, तब से अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रहा था और जुलाई 20 को नए एडवेंचर पर अपने जिग्री दोस्त(भाई) के साथ निकलूंगा'।
Tags: Jeff Bezos, Amazon, space Adventures, Space
Courtesy: Bhaskar
फोटो: Business insider
जेफ़ बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट मई 25 को जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे, लेकिन उसके चंद घंटों बाद जेफ बेजोस ने फिर से अपनी पहले स्थान की कुर्सी हासिल कर ली। बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेटवर्थ 188 अरब $ है, जबकि जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 188.9 अरब $ है। Forbes के मुताबिक Tesla और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क इस समय अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
Tags: Jeff Bezos, Bernard Arnault, World's Richest Man, Forbes Richest List
Courtesy: zee News