Modi

फ़ोटो: Zee News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे। बता दें कि 26 व 27 जून को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में यूक्रेन-रूस युद्ध, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी।

शनि, 25 जून 2022 - 03:08 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, modi, Jermany, India, G7 Summit

Courtesy: Amar ujala

Mercedes Benz

फ़ोटो: Carwale

मर्सिडीज-बेंज दस लाख पुराने वाहनों को ले रही है वापस

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ब्रेकिंग सिस्टम के साथ संभावित समस्या के कारण दुनिया भर में लगभग दस लाख पुराने वाहनों को वापस ले रही है। KBA के एक बयान में कहा गया है कि SUV सीरीज़ ML और GL और R-क्लास लक्ज़री मिनीवैन की 2004 और 2015 के बीच निर्मित कारों को वापस लिया जा रहा है। KBA ने बताया कि दुनिया भर में 993,407 वाहनों को वापस लिया जा रहा है, जिसमें लगभग 70,000 जर्मनी से हैं।

सोम, 13 जून 2022 - 04:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Jermany, Car, Mercedes, SUV

Courtesy: Amar ujala

Mercedes

फ़ोटो: Autocar India

Mercedes ने AMG GT Black Series को भारत में किया लांच, केवल 2 यूनिट को करेगी डिलीवर

जर्मन कंपनी Mercedes ने AMG GT Black Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सुपरकार की कीमत 5.50 करोड़ रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। कंपनी भारत में इस कार के केवल 2 ही यूनिट डिलीवर करेगी। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। ये इंजन 720bhp का पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के लिए दिया गया है। 

शनि, 11 जून 2022 - 05:34 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Jermany, Mercedes, AMG, Twin Turbo

Courtesy: Navbharat Times

Virtus

फ़ोटो: MotorOctane

Volkswagen ने भारत में उतारी अपनी सेडान Virtus, 11.92 लाख के शुरुआती कीमत पर किया लांच

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान कार Virtus को लॉन्च किया है। इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 11.22 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप मॉडल के लिए 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। ये सेडान बाजार में मुख्य रूप से होंडा सिटी, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

गुरु, 09 जून 2022 - 08:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Jermany, Volkeswagen, Virtus, Slavia

Courtesy: News18

Camel Queen

फोटो: QCamel

अपना आलीशान घर छोड़कर ऊंटों के साथ रेगिस्तान में रहती है ये महिला

दुनिया मे आप कहीं भी जाये लेकिन सुकून और आराम के लिए घर से बेहतर जगह कोई नही है। लेकिन जर्मनी की उरसुला मूश अपना आलीशान घर-कारोबार छोड़कर पिछले 23 साल से दुबई के रेगिस्तान में ऊंट के साथ रह रही हैं। उरसुला 998 में पहली बार जर्मनी से दुबई आई थी। उन्हें वहां की संस्कृति से इतना प्यार हुआ कि हमेशा के लिए दुबई में ही बस गई। दुबई के लोग उन्हें कैमेल क्वीन बुलाते हैं।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dessert, Jermany, Dubai, ursula Moosh

Courtesy: Zee News

Nasiruddin Shah

फोटो: India TV

नसीरुद्दीन शाह ने सरकार पर लगाये अपनी विचारधारा वाली फिल्में बनवाने के आरोप

आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले नसीरूद्दीन शाह एक बार फिर सुर्खियों में बने हुये हैं। दरअसल उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि फिल्म उद्योग बड़े पैमाने पर धार्मिक भेदभाव और इस्लामोफिबिया से अछूता रहा है। लेकिन अब सरकार फिल्ममेकर्स को प्रो एस्टेब्लिशमेंट फिल्में बनाने के लिए बढ़ावा देती है। नाजी जर्मनी में ऐसा ही होता था। फिल्ममेकर्स जो शानदार काम करते थे उन्हें नाजी के विचारधारा का प्रचार करने के लिए कहा जाता था।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 10:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Naseeruddin Shah, Bollywood, Goverment, Jermany

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

German Nazi Camp

फोटो: Aaj Tak

जर्मनी में 95 वर्ष की महिला पर भारी नरसंहार का आरोप

जर्मनी में 95 साल की एक महिला पर 10 हजार लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। 2011 में जर्मनी ने फैसला किया था कि नरसंहार के मामलों में कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा। वहीं, महिला ने 2019 में एक जर्मन रेडियो से इंटरव्यू में दावा किया था कि विश्व युद्ध खत्म होने के बाद ही उन्हें जानकारी मिली कि कैंप में लोगों को मारा गया। यह घटना 1943 से 1945 के बीच की है जब महिला एक नाजी कंसंट्रेशन कैंप में स्टेनोग्राफर और कमांडर की सेक्रेटरी… read-more

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 06:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Jermany, Nazi, massacre, World War II

Courtesy: Aajtak news