फोटो: Amar Uajala
पॉलिथीन में लपेटकर सड़क पर फेंके भ्रूण को रौंदती रही गाड़ियां: झांसी
झांसी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां किसी ने नवंबर 29 की सुबह एक पॉलिथीन में तीन भ्रूण लपेटकर सड़क पर फेंक दिये। जिसके बाद उस पॉलिथीन पर गाड़ियां गुज़रती रही, जिस वजह पॉलिथीन फट गई और भ्रूण बाहर आ गए। इसे देखकर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। झांसी पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे की वीडियो देख रही है जिससे पता लग सके कि पॉलिथीन किसने फेंकी।
Tags: Jhansi, India, bhroon Hatya, UP government
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: TV9 Bharatvarsh
उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगो की मौत
उत्तर प्रदेश के झांसी में अक्टूबर 15 को छिरोना माता के दर्शन के लिए जा रहे 32 लोगों में से 11 लोगो की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मौत हो गई है। इस हादसे में चार महिलाओं की हालत भी बहुत गंभीर बनी हुई है। यह सभी लोग मध्य प्रदेश से माता को ज्वार की पहली फसल चढ़ाने आ रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Tags: Uttar Pradesh, Jhansi, Madhya Pradesh, Deaths
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Patrika
योगी सरकार ने भेजा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव भेजा है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रस्ताव पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित एजेंसियों से टिप्पणियां मांगी गई हैं। एजेंसियों की टिप्पणियों और राय के बाद ही गृह मंत्रालय इस पर कदम उठाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब 1857 की क्रांति की मुख्य चेहरा रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर माना जा रहा है।
Tags: Jhansi, rani laxmi bai, central home ministry
Courtesy: One India
फ़ोटो: Indiatv.in
सोनू सूद ने ली एक वर्षीय अहमद के दिल का ऑपरेशन करवाने की ज़िम्मेदारी
लाखों लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अब एक वर्षीय अहमद को भी नई जिंदगी देने का फैसला किया है। दरअसल झांसी के रहने वाले अहमद के दिल में छेद है और उसके पिता नसीम मजदूरी करते है इसलिए इलाज करवाने में असक्षम है। अब "उम्मीद रोशनी" नामक संस्था ने इस बच्चे के इलाज के लिए सोनू सूद से संपर्क किया तो सोनू सूद ने बच्चे को इलाज के लिए मुम्बई बुला लिया। बता दें कि इससे पहले भी अनगिनत लोगों का सोनू सूद इलाज करवा चुके है।
Tags: Sonu Sood, emergency operation, Mumbai, Jhansi
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Indian express
बुंदेलखंड दौरे के दौरान झांसी जाएंगे सीएम योगी, परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे के दौरान मार्च 9 के दिन झांसी भी जाएंगे। झांसी में सीएम योगी जीआईसी में जनसभा को संबोधित करेंगे एवं करीब 27 नई परियोजनाओं का लोकार्पण व 21 का शिलान्यास करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे में सीएम का अधिकतर वक़्त, यानी कि 21 घन्टे झांसी में ही गुजरेगा। बता दें कि एक लंबे अंतराल के बाद सीएम का झांसी दौरा हुआ है जिससे अब अटके पड़े निर्माण कार्यों को पुनः रफ्तार मिलने का अंदेशा लगाया… read-more
Tags: Yogi Adityanath, development regulations, Jhansi
Courtesy: Amar ujala