फोटो: My India News
जियो ने शुरु की नई सुविधा, अब एंबुलेंस में जुड़ेगी 5जी सर्विस
रिलायंस जियो ने एक 5जी कनेक्टेड एमबुलेंस पेश की है, जो काफी एडवांस है। इस एंबुलेंस के जरिए मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सारी जानकारी रियल टाइम में अस्पताल में पहुंच जाएगी। इससे फायदा होगा कि मरीज के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही डॉक्टर के पास मरीज की जानकारी होगी जिससे इलाज शुरू करने में आसानी होगी। इसके अलावा रोबोटिक आर्म भी आएगा, जो एक्स रे और अल्ट्रासाउंड किया जा सकेगा।
Tags: Reliance Jio, Jio, Ambulance, 5G Technology
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Lokmat News
मुकेश अंबानी ने किया दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी का वादा
अरबपति मुकेश अंबानी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस जियो दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सेवाओं को शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख ने कहा कि जियो किफायती 5जी सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि 5जी तकनीक में 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स को अनलॉक करने की क्षमता है।
Tags: Mukesh Ambani, Jio, Launch, 5G services
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Financial Express
जनता को दिवाली तक मिलेगा 5जी मोबाइल सर्विस का उपहार देगी रिलायंस
रिलायंस जियो इस वर्ष दिवाली तक देश में 5जी सर्विस को लॉन्च कर देगा। रिलायंस की 45वीं एजीएम की बैठक में ये तय किया गया है। ये सर्विस शुरू में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लॉन्च किया जाएगा। वहीं ये सर्विस वर्ष 2023 तक देश भर में लॉन्च हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक जियो के 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम से कवरेज मिलेगी। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि जियो का 5जी सबसे अफोर्डेबल होगा।
Tags: Jio, Reliance Industries, Reliance Jio, Mukesh Ambani
Courtesy: ABP Live
फोटो: India Today
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की लगाई बोली
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी है, जबकि अडानी समूह की बोली 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 212 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जीओ ने कई बैंडों में स्पेक्ट्रम हासिल किया, जिसमें प्रतिष्ठित 700 मेगाहर्ट्ज बैंड शामिल है जो 6-10 किमी सिग्नल रेंज प्रदान कर सकता है और देश के सभी 22 सर्किलों में 5 जी के लिए एक अच्छा आधार बनाता है।
Tags: 5G, Reliance, Jio, Adani
Courtesy: Hindustan
फोटो: India TV News
पिता मुकेश अंबानी की जगह आकाश अंबानी होंगे रिलायंस जियो के चेयरमैन
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिजिटल शाखा रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बेटे आकाश अंबानी, एक गैर-कार्यकारी निदेशक, को कंपनी के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। जून 27 को हुई Jio के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, पंकज मोहन पवार ने 27 जून को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला।
Tags: Mukesh Ambani, resigns, Jio, akash ambani
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Car&Bike
एमजी मोटर भारत में अगले 1,000 दिनों में पूरे भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाएगी
एमजी मोटर भारत में इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए अगले 1,000 दिनों में पूरे भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाएगी। MG Motor ने Jio-Bp और BPCL के साथ साझेदारी भी की है। कार निर्माता ने एक बयान जारी कर कहा कि वह देश के आवासीय क्षेत्रों में 1,000 दिनों में 1,000 एसी फास्ट चार्जर स्थापित करेग। प्रत्येक MG स्मार्ट EV चार्जर एक बार में छह वाहनों को चार्ज किया सकेगा।
Tags: MG Motors, India, EV charging, Jio, BPCL
Courtesy: News18
फ़ोटो: Mint
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में मिलेगा एक साल के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मुफ्त
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और डेली डेटा के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल का 499 रुपये के प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा इसके साथ ही रिलायंस जियो का 499 के प्लान में 2जीबी रोज और वोडाफोन-आइडिया के 499 के प्लान में रोज 2जीबी और साथ में इन सभी कंपनी के ऑफर में एक साल के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
Tags: Airtel, Jio, Vi, Plan, Disney Hotstar
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan Times
ट्विन टावर गिराने से पहले आसपास लगेगी लोहे की दीवार, मलबे के नुकसान से होगा बचाव
सुपरटेक की ट्विन टॉवर को गिराने के लिए सैकड़ों किलो विस्फोटक लगातर विदेशी प्राइवेट कंपनी और बिल्डर मिलकर काम करेंगे। मगर इससे पहले जीओ फाइबर क्लॉथ का जाल लगाया जाएगा। वहीं ट्विन टॉवर का मलबा इधर उधर ना गिरे इसके लिए कंपनी जाल से पहले लोहे के कंटेनर की दीवार बना रही है। ट्विन टॉवर के आसपास बनी इमारतों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया जा रहा है।
Tags: Twin Towers, noida twin towers, supertech twin towers, Jio
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Gadget 360
एयरटेल व जिओ ने किया शानदार प्रदर्शन, ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के बेहतर प्रदर्शन के चलते मार्च, 2022 में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। मार्च में एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या शुद्ध रूप से 22.55 लाख बढ़ी, जबकि जियो के लिए यह आंकड़ा 12.6 लाख था। इस दौरान वोडाफोन आइडिया ने शुद्ध रूप से 28.18 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों को खो दिया।
Tags: Airtel, Jio, TRAI, Report
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: DNA India
जिओ ने 5G के ट्रायल में धमाकेदार पाई 1.5 GBps की स्पीड
Jio, Airtel और Vi देशभर में 5G के ट्रायल कर रहे हैं। हाल ही में जियो ने 5G को लेकर भी कुछ आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की मानें तो उन्होंने 8 राज्यों में 1.5Gbps की 5G स्पीड हासिल कर ली है। हालांकि, जियो की ट्रायल स्पीड वोडाफोन आइडिया के मुकाबले कम है। Vi ने पिछले साल ट्रायल में 3.7Gbps की स्पीड हासिल की थी। इन ट्रायल को देखकर अनुमान है कि हम सितंबर या अक्टूबर तक भारत में 5G नेटवर्क के लॉन्च को देख सकते हैं।
Courtesy: Hindustan