Rakesh tikait

फ़ोटो: Timesofindia

राकेश टिकैत को कभी भी किसानों के हित में होने वाले धरनों पर नहीं बुलाएंगे- किसान कमेटी का फैसला

खटकड़ टोल धरना कमेटी ने हाल ही में हरियाणा के जींद जिले के उचाना में हुई बैठक में राकेश टिकैत के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। कमेटी के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया की राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत को कभी भी किसानों के हित में होने वाले धरनों पर नहीं बुलाएंगे और न ही उनके नेतृत्व में कोई फैसला लेंगे।गौरतलब है की राकेश टिकैत जेजेपी नजदीकी से किसान नाराज़ है।

बुध, 12 अक्टूबर 2022 - 04:39 PM / by आकाश तिवारी

Tags: KISAN, rakesh tikait, Protests, jjp

Courtesy: Amar ujala

Bjp and jjp in haryana

फ़ोटो: Patrika

हरियाणा : भाजपा और जननायक जनता पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे निकाय चुनाव

हरियाणा राज्य के आगामी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने एक साथ उतरने का फैसला लिया है। दोनों पार्टी के दिग्गज नेताओं ने विमर्श के बाद 14 सीटों पर भाजपा और 4 सीटों पर जजपा को मैदान में उतारने का फैसला लिया है, जिसमें जजपा नरवाना, टोहाना, डबवाली और नूंह से चुनाव लड़ेगी। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने हाल ही में बयान दिया था कि भाजपा निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी।

शुक्र, 03 जून 2022 - 11:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: BJP, jjp, Haryana, Local Elections

Courtesy: News18hindi

Manohar lal khattar and dushyant chautala

फ़ोटो: Getty images

हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी पस्त, किसान आंदोलन के चलते चखना पड़ा हार का स्वाद

केंद्र द्वारा पारित कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन का खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा निकाय चुनाव में भुगतना पड़ा है। यहां उन्हें करारी हार मिली है। अम्बाला जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता था, वहां भी बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। बता दें कि निकाय चुनाव में बीजेपी व जेजेपी गठबंधन में थी और कुल 7 सीटों पर चुनाव हुए थे। जिनमें से बीजेपी के खाते में रेवाड़ी नगर परिषद का प्रेसिडेंट पद व पंचकूला नगर का मेयर पद ही आया है।

गुरु, 31 दिसम्बर 2020 - 11:09 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Haryana, GENERAL ELECTIONS, BJP, jjp, Dushyant Chautala

Courtesy: Aajtak news