ford india

फोटोः AajTak

तमिलनाडु और गुजरात स्थित अपने प्लांट बंद करेगी फोर्ड इंडिया

फोर्ड इंडिया ने अपने तमिलनाडु और गुजरात के प्लांट बंद करने की घोषणा की है। इससे फैक्ट्री में 3000 से ज्यादा कार्यरत लोगों की नौकरी पर संकट बना हुआ है। इसी कारण बेरोजगार हुए 1,600 से ज्यादा कर्मचारी गुजरात की सड़कों पर रोजगार की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कर्मचारियों का साथ देते हुए सरकार से इन लोगों को रोजगार देने की मांग की है।

बुध, 22 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Ford India, Gujarat, Job Loss, National

Courtesy: AajTak news