ministry of defence

फोटो: The Dispatch

रक्षा मंत्रालय ने निकाली 10वीं पास के लिए नौकरी, 50 हजार रुपये से अधिक मिलेगा वेतन

रक्षा मंत्रालय में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय ने चीफ क्वालिटी एस्योरेंस एस्टेबलिशमेंट के रक्षा उत्पादन विभाग में नौकरियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने ग्रुप सी, नॉन गजटेड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ नियुक्ति निकाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्पीड पोस्ट करना होगा। जानकारी के मुताबिक सफल उम्मीदवारों की भर्ती दो वर्षों के लिए प्रोबेशन पर होगी।

रवि, 05 जून 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Ministry of defence, Combined Defence Services, jobs unemployment, Government Jobs

Courtesy: News 18 Hindi

female working

फोटो: OfficeChai

भारत में घटी वर्किंग महिलाओं की संख्या, हुआ अरबों का नुकसान

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या वर्ष 2010 से 2020 के बीच 26 प्रतिशत से गिरकर 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या में गिरावट आई है। वर्ल्ड बैंक कि हालिया रिपोर्ट के मुाबित भारत में वर्किंग महिलाओं की संख्या 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी दोबारा लौटने पर ये संख्या अधिक कम हो सकती है।

शुक्र, 03 जून 2022 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: female, jobs unemployment, Government Jobs, Private Jobs

Courtesy: ABP Live

patna high court

फोटो: The Times of India

पटना हाइकोर्ट में आज करें अप्लाई, मिलेगा 30 हजार वेतन

पटना हाइकोर्ट में पर्सलन असिस्टेंट के पदों पर आवेदन निकाले थे, जिनपर मई छह चक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्रैल 15 से मई पांच तक फॉर्म भरने के पास सफल उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 45 पदों पर नियु्क्ति होगी। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए।
 

शुक्र, 06 मई 2022 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: Employment, jobs unemployment, GOVT JOBS

Courtesy: News 18 Hindi

jobs report

फोटो: Outside The Beltway

भारत में 900 मिलियन से अधिक कर्मचारी नहीं ढूंढ रहे काम: रिपोर्ट

भारत में 900 मिलियन भारतीयों में से आधे से अधिक लोगों को नौकरी करने की इच्छा नहीं है। ये जानकारी सीएमआईई की रिपोर्ट में सामने आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 21 मिलियन श्रमिकों ने भी अपना काम वर्ष 2017 से 2022 के दौरान छोड़ा है। इस दौरान देश भर में सिर्फ नौ प्रतिशत योग्य आबादी को रोजगार मिला है। मैकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का कहना है कि भारत में 90 मिलियन रोजगार पैदा होने चाहिए।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Jobs, Private Jobs

Courtesy: NDTV

Unemployment

फोटो: Business Today

भारत में घटी बेरोजगारी दर, एनएसओ सव्रे में हुआ खुलासा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बेरोजगारी दर अप्रैल जून 2021 में घटकर 12.6% होने की जानकारी दी है। वहीं पिछले साल ये दर 20.8% थी। श्रमबल सर्वेक्षण के आंकड़ों की मानें तो बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2020 में शीर्ष पर थी। इस दौरान कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए देश व्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। सर्वेक्षण की मानें तो जनवरी-मार्च 2021 में 15 वर्ष के अधिक बच्चों के लिए बेरोजगारी दर 9.3% थी।

मंगल, 15 मार्च 2022 - 10:01 AM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment rate, Unemployment, Survey

Courtesy: Zee News

Nityanand Rai

फोटो: AmarUjala

वर्ष 2018 से 2020 तक 25 हजार लोगों ने बेरोजगारी और दिवालिया होने के कारण की आत्महत्या

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के बीच 16 हजार होगों ने दिवालिया होने के कारण आत्महत्या की है। इस दौरान 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 3548, 2019 में 2851 और 2018 में 2741 लोगों ने बेरोजगारी से परेशान होकर जीवनलीला समाप्त की है। वर्ष 2020 में 5213, 2019 में 5908 और 2018 में 4970 लोगों ने दिवालिया होने के कारण आत्महत्या की।

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment, rajya sabha

Courtesy: Zee News

Unemployment

फोटो: India Today

भारत में बढ़ी बेरोजगारी, 3.5 करोड़ से अधिक हुआ आंकड़ा

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेरोजगारी पांच करोड़ से अधिक हो गई है। ये रिपोर्ट जनवरी 20 को जारी हुई है, जिसमें दिसंबर 2021 तक का आंकड़ा शामिल है। आंकड़ों के अनुसार 1.7 करोड़ महिलाएं भी बेरोजगार रही है। रिपोर्ट के मुताबिक घर बैठे लगभग 3.5 करोड़ लोग काम की तलाश में है। ये आंकड़े काफी चिंताजनक है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रोजगार मिलने की दर बहुत कम है जो गंभीर समस्या है।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 06:55 PM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment rate, Unemployment

Courtesy: AajTak News

Job Queue

फोटो: Mint

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने किया चपरासी बनने के लिए आवेदन: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि शिवपुरी कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 20 पदों पर नौकरी निकली थी जिसके लिए हजारों की संख्या में आवेदन पहुंचे। आवेदकों में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट युवा भी शामिल थे। वहीं उज्जैन कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के 25 पदों पर 9500 युवाओं ने आवेदन किया। इस भीड़ से राज्य में बेरोजगारी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। राज्य में रोजगार पंजीयन दफ्तर के मुताबिक कुल बेरोजगारों की संख्या 32,57,136 है।

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Madhya Pradesh, jobs unemployment, Unemployment

Courtesy: NDTV

Railway minister

फोटो: Wikipedia

"रेल कौशल विकास योजना" के तहत 50 हजार युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण: रेल मंत्री

रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 17 को रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण चार ट्रेडों में प्रदान किया जाएगा जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर की ट्रेनिंग में 100 घंटे का प्रारंभिक बुनियादी प्रशिक्षण होगा। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व… read-more

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Ministry of Railways, skill development, jobs unemployment, aswani vaishnav

Courtesy: UNI

Job loss

फोटो: Amar Ujala

जुलाई माह में देश में घटीं 32 लाख नौकरियां

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआइई) ने जानकारी दी है कि भारत में जुलाई माह में वेतन वाली 32 लाख नौकरियां घटी गई हैं। सीएमआइई के प्रबंधक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने बताया की जुलाई में भारत में 1.6 करोड़ नये रोजगारों में बढ़ोतरी हुई लेकिन उत्पन्न हुए ये रोजगार खराब गुणवत्ता वाले है। ये रोजगार अति कम आय वाले व्यापारी वर्ग व दिहाड़ी मजदूरी आदि किस्म के हैंं।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 02:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: jobs unemployment, Unemployment, CMIE, Indian Economy, Union government, students

Courtesy: India TV News