Unemployment

फोटो: Zee News

कोरोना के चलते मई में 1.5 करोड़ भारतीयों ने गंवाई अपनी नौकरी

कोरोना महामारी के कारण पिछले महीने मई में 1.54 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई है। देश में पिछले एक साल से आर्थिक सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान बेरोजगारी के आंकड़ों से आगे भी कोई सुधार होने की संभावना नहीं नज़र आ रही है। भारत में जुलाई 2020 से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में काफी कमी देखी गयी है। इस साल अप्रैल में 39.7 करोड़ लोगों का रोजगार घटकर 37.5 करोड़ हो गया है। 

बुध, 02 जून 2021 - 12:06 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: jobs unemployment, ICMR, Coronavirus, Economy

Courtesy: ABP News

Unemployment

फोटो: DW News

आर्थिक कमजोरी के चलते केंद्र सरकार ने भर्तियों में की कटौती: रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने पिछले साल के मुकाबले, इस साल 31 हजार कम नौकरियां दी है। केंद्र सरकार की भर्तियों के लिए घटती नकदी संख्या से काफी प्रभाव पड़ा है। देश की कमजोर अर्थव्यवस्था के कारण, सरकार कम दरों पर काम की आउटसोर्सिंग, पद की संख्या में गिरावट, बड़े पैमाने पर निजीकरण और सार्वजनिक उपकरणों को बन्द करने पर मजबूर हो गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय पेंशन योजना  2020-21 के ग्राहकों मेे भी भारी गिरावट दर्ज़ की गयी है। 

बुध, 26 मई 2021 - 03:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: jobs unemployment, Central Government, vacancies, pension

Courtesy: Jansatta News

Jobs will save people to stay in America

फोटो: Dainik Bhaskar

अमेरिका में एच1बी वीजा वाले देश पर मंडरा रहा नौकरी पाने का संकट

कोरोना के चलते अमेरिका में प्रवासी मजदूरी की नौकरियाँ जा रही हैं। इन हालातों में नौकरी ढूंढकर वीजा अवधि बढ़ाना या अमेरिका छोड़कर चले जाना ही विकल्प है। कोरोना के प्रभाव से नौकरियों में कमी आई है। एक साल के दौरान काफी संख्या में विदेशी प्रोफेशनल्स बेरोजगार हो गए हैं। अमेरिका आव्रजन एसोसिएशन के अध्यक्ष जेनिफर माइनर के अनुसार नौकरी खोने को लेकर अनिश्चितता है। कोरोना की रफ्तार को देखकर अमेरिका ने फिलहाल भारत से ट्रेवल बैन किया है।

गुरु, 06 मई 2021 - 07:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: h1b workers, Indian-American, Joe BIden, jobs unemployment

Courtesy: Dainik Bhaskar

flipkart vs adani

फोटो: The Financial Express

अडानी ग्रुप और फ्लिपकार्ट के बीच हुआ बड़ा समझौता

फ्लिपकार्ट ने लॉजिस्टिक्‍स और डेटा केंद्र क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अडानी समूह के साथ एक कमर्शियल साझेदारी की है। इससे लगभग 2,500 लोगों को प्रत्‍यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं इस साझेदारी के तहत अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड द्वारा मुंबई में अपने आगामी लॉजिस्टिक हब में 5.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले गोदाम का निर्माण किया जाएगा। यह गोदाम अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जिसे 2022 के तीसरी तिमाही में चालू किया जा सकता है।

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 03:25 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Flipkart, Adani Group, agreement, bussiness, jobs unemployment

Courtesy: India Tv News

Keshav prasad maurya

फ़ोटो: Uttarpradesh.org.in

5 साल तक संविदा पर रखे जाने वाली बात झूठी - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रदेश भर में प्रदर्शन और छात्रों के कड़े विरोध के बाद 5 साल तक संविदा पर रखे जाने वाली बात से यूपी सरकार ने पलटी मार ली है और इसे झूठी बात बताकर टाल दिया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 5 साल संविदा पर रखे जाने वाली बात झूठी है और सरकार ने ऐसा कोई फैसला लिया ही नहीं है।

शनि, 19 सितंबर 2020 - 01:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, deputy cm, jobs unemployment

Courtesy: News18hindi

Amazon

फोटो: The Verge

अमेज़ॉन कंपनी ने की घोषणा, 1,00,000 लोगों को मिलेगी नौकरी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन, कोरोना संकट के कारण नौकरी न मिलने की वजह से परेशानी का सामना कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी लेकर आयी है। अमेज़न ने 1,00,000 नए लोगों को नौकरी देने का ऐलान कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि, '' नयी नियुक्तियां अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के पदों पर की जाएगी। ये नए कर्मचारी ऑर्डर की पैंकिंग, डिलिवरी या उन्हें छांटने का काम करेंगे।''

सोम, 14 सितंबर 2020 - 04:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Amazon, Amazon Jobs, Coronavirus, jobs unemployment

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR