फोटो: Hindustan Times
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने सिद्धार्थ शुक्ला का फोटो शेयर कर जताया शोक
टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बॉलीवुड ही नही बल्कि दुनिया भर में इसका शोक मनाया जा रहा है। WWE के सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना ने भी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सितंबर 4 को सिद्धार्थ शुक्ला का एक फोटो शेयर किया है। हालांकि जॉन सीना ने इस फोटो को कोई कैप्शन नही दिया है। इससे पहले भी जॉन सीना कई भारतीय सितारों की फोटो शेयर कर चुके हैं।
Tags: John Cena, siddharth shukla, Instagram, Entertainment
Courtesy: Amar Ujala news
फ़ोटो: Zee News
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विराट कोहली की तस्वीर
WWE के सुपरस्टार जॉन सीना ने शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है पर उन्होंने इसके कैप्शन में कुछ नही लिखा है। विराट कोहली के फैन्स का मानना है कि जॉन सीना, विराट को WTC फाइनल के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि जॉन सीना ने इससे पहले भी जुलाई 7, 2019 को विराट की फ़ोटो शेयर की थी। जिससे ये साबित होता है कि, जॉन सीना भी विराट के फैन हैं।
Tags: John Cena, Virat Kohli, WWE, Instagram
Courtesy: Zee News
Fast & Furious 9 ट्रेलर: विन डीजल-जॉन सीना ने जीता फैंस का दिल
फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की 9वीं कड़ी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन फ्रेंचाइजी की 3,4,5,6 फिल्म का निर्देशन करने वाले जस्टिन लिन ने किया है। इस फिल्म को मई 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस फिल्म में विन डीजल और जॉन सीना साथ दिखेंगे।
Tags: Fast & Furious, Series S, Vin Diesel, John Cena, trailer launch
Courtesy: Zee News
फोटो: WWE
WWE के 4 सुपरस्टार्स जिनके साथ WrestleMania में जॉन सीना का नहीं हुआ सामना
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से जॉन सीना एक है जिन्होंने रेसलमेनिया में अभी तक ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, रोमन रेंस जैसे 4 सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला नहीं किया है। जॉन सीना का इन चारों के साथ अक्सर अलग-अलग जगहों पर मुकाबला देखने को मिला है पर रेसलमेनिया में अभी तक इन्होने कोई मैच नहीं खेला है, जिसकी वजह से दर्शकों को भी इनका मुकाबला देखने का खासा उत्साह है। वैसे जॉन सीना का रिकॉर्ड रेसलमेनिया में शानदार रहा है, उन्होंने 15 मैच… read-more
Tags: WWE, Wrestling, WrestleMania, John Cena, Superstars
Courtesy: Sports Keeda News