फोटो: News Room Post
क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवार्ड्स नामांकित: सर्वश्रेष्ठ एक्शन मूवी के लिए नामांकित हुई आरआरआर
आरआरआर को द बुलेट ट्रेन, टॉप गन: मेवरिक, द वुमन किंग और द अनबिएरेबल वेट ऑफ मैसिव टैलेंट के साथ बेस्ट एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। आरआरआर के प्रमुख सितारे, राम चरण और जूनियर एनटीआर भी एक्शन मूवी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए टॉम क्रूज़, ब्रैड पिट और निकोलस केज के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। विजेताओं की घोषणा मार्च 16 को की जाएगी।
Tags: critics choice super awards, RRR, lead nominations, Ram Charan, Jr NTR
Courtesy: India TV
फोटो: Tech Radar
फिल्म आरआरआर को लेकर नेटफ्लिक्स से नाराज हैं एसएस राजामौली
फिल्म आरआरआर 20 मई को नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी, लेकिन राजामौली नेटफ्लिक्स से नाराज हैं। उन्होंने कहा नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर फिल्म का केवल हिंदी-डब संस्करण जारी किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं। वहीं आलिया भट्ट और अजय देवगन का फिल्म में कैमियो था। बता दें कि वर्ल्डवाइड फिल्म को अब तक 47 मिलियन घंटे से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
Tags: RRR, Netflix, Jr NTR, Alia Bhatt
Courtesy: Hindustan
फोटो: News Track English
एसएस राजामौली ने बेचे अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'RRR' के पोस्ट-थिएट्रिकल राइट्स
एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली फिल्म 'RRR' के 'पोस्ट थिएट्रिकल' डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं। फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने, दूसरी ओर हिंदी, इंग्लिश पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश वर्जन के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने और स्टार ने तेलुगु तमिल और कन्नड़ के सैटेलाइट राइट्स लिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ZEE5 ने 'RRR' के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 300 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।
Tags: RRR, Jr NTR, ramcharan, SS RAJAMOULI
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: The Indian Express
Jr. NTR ने अपने जन्मदिन पर रिलीज किया RRR में अपना फर्स्ट लुक
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म के किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है। एक्टर ने ट्विटर अकाउंट पर अपने किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है, जिसमें वो 'कोमराम भीम' नाम का किरदार निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नज़र आएंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजमौलि कर रहे हैं। यह फिल्म अक्टूबर 13,… read-more
Tags: RRR, Jr NTR, Ajay Devgn, Alia Bhatt
Courtesy: Navbharat Times