फोटो: NDTV
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक मजिस्ट्रेट ने महिला जज को धमकाने के मामले में पूर्व पीएम इरमान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। माना जा रहा है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। दरअसल अगस्त 20 को एक भाषण में उन्होंने जज जेबा चौधरी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ मारगल्ला थाने में मामला दर्ज किया गया था।
Tags: Imran Khan, Judge, Arrest Warrant, Pakistan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो:GTN News
देश के हालात के लिए नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराने वाले जज ने कहा, जजों पर निजी हमले ठीक नहीं
भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर फटकार लगाने वाले जस्टिस जेबी पादरीवाला ने कहा कि कोर्ट की आलोचना को स्वीकार करना चाहिए। वहीं CAN फाउंडेशन द्वारा पूर्व जस्टिस एचआर खन्ना की याद में आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि जजों पर हमले किए जाना ठीक नहीं है। पादरीवाला ने नूपुर शर्मा को ही उदयपुर हत्याकांड का जिम्मेदार माना था। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि नूपुर को देश से माफी मांगनी चाहिए।
Tags: Nupur Sharma, BJP, Justice, Judge
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Scroll
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का हुआ बरेली तबादला
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला हो गया है। हालांकि उनके साथ 619 न्यायिक अधिकारियों/जजों का तबादला हुआ है। कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से जारी तबादला आदेश में स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में चार जुलाई 2022 तक अपना प्रभार सौंपना होगा।
Tags: Varanasi, Judge, Survey, Gyanwapi
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Moneycontrol
रिटायर्ड जजों और वरिष्ठ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र कहा- यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई अवैध
योगी सरकार के बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के कई रिटायर्ड जजों और वरिष्ठ वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर संज्ञान लेने की मांग की है। इस पत्र को लिखने वालों में 12 जाने-माने लोग हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट के 3 पूर्व जज हैं- बी. सुदर्शन रेड्डी, वी. गोपाला गौड़ा, एके गांगुली। उन्होंने कहा कि यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। जिसके बाद अवैध रूप से घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। ये कार्रवाई गैरकानूनी है।
Tags: Yogi, Yogi Adityanath, Supreme Court, Judge, Supreme Court Judges
Courtesy: News18
फोटोः News Today Network
मिस्र में पहली बार लगभग 100 महिलाएं जज के लिए हुईं नियुक्त
मिस्र में लगभग 100 महिलाओं की मुख्य न्यायिक निकायों के स्टेट काउंसिल में पहली बार जज के लिए नियुक्ति की गई है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी द्वारा महिला जजों को नियुक्ति के निर्देश मार्च में ही दे दिए गए थे। इन महिला जजों ने अक्टूबर 19 को शपथ ग्रहण की। सिन्हुआ के रिपोर्ट के अनुसार स्टेट काउंसिल में महिला सदस्यों के प्रथम बैच में 48 जज सलाहकार एवं 50 जज उप-परामर्शदाता के रूप में रखा गय है।
Tags: middle east egypt, 100 women, Judge, state council
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Brifly News
ट्रंप ने अमेरिकी अदालत में की अपने अकाउंट को बहाल करने के लिए ट्विटर पर दबाव बनाने की मांग
ट्विटर द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी जिला न्यायालय में ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने खाते को बहाल करने के लिए मजबूर करने का अनुरोध किया है। ट्विटर ने जनवरी में ट्रम्प के खाते पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि उनके अनुयायियों द्वारा राजधानी भवन पर धावा बोलने के बाद उन्हें हिंसा भड़काने से रोका जा सके। ट्रंप को फेसबुक और यूट्यूब पर भी बैन कर दिया गया है।
Tags: Donald Trump, Twitter, Judge
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Indian Express
सीजेआई एनवी रमण आज नौ न्यायाधीशों को दिलाएंगे शपथ
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार अगस्त 31 को एक साथ नौ नए नियुक्त न्यायाधीशों को सीजेआई एनवी रमण शपथ दिलाएंगे। इन नौ में से तीन महिला न्यायाधीश हैं। इनके शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रमण समेत जजों की संख्या 33 हो जाएगी, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है। इन सभी के नाम को सीजेआई रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने अगस्त 17 को मंजूरी दी थी।
Tags: CJI, Judge, Supreme Court, Justice NV Ramana
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: The Economic Times
धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में मिले अहम सबूत
धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद की हत्या में की जा रही सीबीआई जांच में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने रेलवे ठेकेदार के पास से तीन मोबाइल हत्या से एक दिन पहले ही चोरी किए थे। जिनके माध्यम से वे आपस में संपर्क साध रहे थे और जिस ऑटोरिक्शा से जज की टक्कर मारकर हत्या की गई थी वह ऑटोरिक्शा भी चोरी किया गया था।
Tags: Dhanbad Murder, Dhanbad, Judge, Road accident, CBI
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Navbharat Times
धनबाद जज हत्या: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में होगी में होगी सीबीआई जांच
सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के अपर जिला जज की हत्या के मामले की जांच की निगरानी की जिम्मेदारी झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को दी है। उच्च न्यायालय ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से धनबाद में जुलाई 28 को हुई जिला जज की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी करने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई को न्यायाधीश उत्तम आनंद के भयावह निधन का स्वत: संज्ञान लिया था।
Tags: Dhanbad Murder, Judge, highcourt, Supreme Court, cbi probe
Courtesy: The Wire News
फोटो: Jagran
न्यायपालिका में भी मोदी सरकार को चाहिए अपनी विचारधारा वाले जज: पी चिदंबरम
हाई कोर्ट और ट्रिब्यूनल में जजों के खाली पदों को लेकर कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि देश में हाई कोर्ट के जजों के निर्धारित 1080 पदों में से 416 पद खाली हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार इन रिक्तियों को इसलिए नहीं भर रही है क्योंकि वह अपनी विचारधारा के लोगों को इन पदों पर बिठाना चाहती है।
Tags: Indian National Congress, BJP, highcourt, vacancies, Judge, HC JUDGE, P chidambaram
Courtesy: Jansatta News