Justice

फोटो: Daily News 360

तमिलनाडु में दलित हत्या मामले में कोर्ट ने 27 दोषियों को दी उम्रकैद

तमिलनाडु के शिवगंगा में वर्ष 2018 में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में विशेष अदालत ने 27 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी है। अदालत ने SC/ST (POA) अधिनियम के तहत मामले की सुनवाई करते हुए हत्याकांड के लिए 27 आरोपियों को दोषी बताया था। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में कुल 33 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हुआ था। इस मामले पर मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने कहा था कि प्रभावशाली पुरुषों के समूह द्वारा हुई ये हत्या सामंतवाद के बदसूरत चेहरे को याद दिलाता… read-more

शनि, 06 अगस्त 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Tamilnadu, dalit murder, murder, Justice

Courtesy: news 18

Supreme Court

फोटो: NDTV

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को बिना समय गंवाए कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया है।जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस बीवी नागरत्न की बेंच ने सोमवार यह आदेश दिया। अगर किसी दावेदार को मुआवजा राशि का भुगतान न किए जाने की शिकायत है। या फिर, उनका दावा ठुकराए जाने के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित शिकायत निवारण समिति का रुख कर सकते हैं।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 07:39 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Supreme Court, Justice, Coronaa, कोविड, Death

Courtesy: News18

Nupur sharma

फोटो: TOI

सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा के मामले में पूर्व जज, सैन्य अधिकारी और ब्यूरोक्रेट्स नाराज, कहा वापस लें आदेश

सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा के मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की टिप्पणी से पूर्व जज और ब्यूरोक्रेट्स नाराज हैं। इन लोगों ने सीजेआई एनवी रमना को एक खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्मण रेखा लांघी है और नूपुर के मामले में तुरंत अदालत को सुधार संबंधी कदम उठाने चाहिए। यह भी कहा कि जस्टिस सूर्यकांत त्रिपाठी की टिप्पणियों और आदेशों को वापस लेने का निर्देश दिया जाए।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Supreme Court, Justice, Beurocrates, Suryakant Tripathi

Courtesy: Jagran

Nupur Sharma

फोटो:GTN News

देश के हालात के लिए नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराने वाले जज ने कहा, जजों पर निजी हमले ठीक नहीं

भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर फटकार लगाने वाले जस्टिस जेबी पादरीवाला ने कहा कि कोर्ट की आलोचना को स्वीकार करना चाहिए। वहीं CAN फाउंडेशन द्वारा पूर्व जस्टिस एचआर खन्ना की याद में आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि जजों पर हमले किए जाना ठीक नहीं है। पादरीवाला ने नूपुर शर्मा को ही उदयपुर हत्याकांड का जिम्मेदार माना था। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि नूपुर को देश से माफी मांगनी चाहिए।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: Nupur Sharma, BJP, Justice, Judge

Courtesy: Aajtak News

Supreme Court

फ़ोटो: NDTV

उच्चतम न्यायालय ने गैर जरूरी जनहित याचिकाओं पर जताई चिंता, कहा कुकुरमुत्ते के तरह बढ़ गयी याचिकाएं

उच्चतम न्यायालय ने 'कुकुरमुत्ते की तरह बढ़ रही' जनहित याचिकाओं पर जून 3 को चिंता जताई। न्यायालय ने कहा कि गैर-जरूरी जनहित याचिकाएं समस्या बने, उससे पहले ही इन्हें निरस्त कर दिया जाना चाहिए ताकि विकास कार्य बाधित न हो। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की अवकाशकालीन पीठ ने पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की।

शुक्र, 03 जून 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Supreme Court, Mushroom, Justice, PIL

Courtesy: News18

Gavel

फोटो: Quora

35 साल कोर्ट के चक्कर काटने के बाद शख्स को मिल न्याय

यूपी में मुजफ्फरनगर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 मुकीम अहमद ने धर्मपाल सिंह को 35 साल पुराने केस में सबूतों के अभाव के कारण बरी कर दिया। 85 साल के धर्मपाल सिंह, उनके भाई कुंवरपाल और एक अन्य व्यक्ति पर नवंबर 11, 1986 को अवैध कीटनाशक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान उसके भाई कुंवरपाल का पांच साल पहले ही देहांत हो गया। इस केस में धर्मपाल का के पैसे और समय का भी काफी नुकसान हुआ। 

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Uttar Pradesh, Justice, weird news

Courtesy: News 18 Hindi

Investigation of blast

फोटो: 24 CityNews

अयोध्या राम मंदिर का फैसला देने वाले रिटायर्ड जज के घर के बाहर हुई बमबाजी

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक भूषण के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित उनके पैतृक निवास के बाहर अगस्त 23 को बमबाजी का मामला सामने आया है। जहां उनके भाई अधिवक्ता अनिल भूषण रहते हैं। मामले में बाइक सवार बदमाशों द्वारा बमबाजी करी गई है। पुलिस द्वारा धमाके की वजह पटााखे फोड़ना बताई जा रही है, साथ ही आगे की जांच जारी होने की जानकारी दी गई है। न्यायाधीश अशोक भूषण ने अयोध्या राम मंदिर का फैसला सुनाया था।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Retired Judge, Prayagraj, Justice, Attack

Courtesy: Jagran

Self Immolation

फोटो: The Tribune

सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने आग लगाने वाले युवक की मौत

प्रीम कोर्ट गेट के सामने अगस्त 16 को खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने वाले युवक-युवती में से युवक की आरएमएल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अभी युवती की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवती ने एक सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिस पर सुनवाई नहीं होने से दुखी होकर दोनों ने अगस्त 16 की दोपहर सुप्रीम कोर्ट ने गेट पर खुद को आग लगा ली थी।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 06:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Suicide, Supreme Court of India, Death, Fire, Justice

Courtesy: Amar Ujala News

CJI

फोटो: News Click

जजों के प्रमोशन पर मीडिया में चल रही अटकलों से नाराज़ हैं सीजेआई

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन ने सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 9 जजों के प्रमोशन पर औपचारिक फैसला होने से पहले ही मीडिया में चल रही अटकलों पर नाराजगी जताई है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मीडिया के कुछ वर्ग प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही अटकलें लगाने लगते हैं, प्रस्ताव पर अभी कोई औपचारिक रूप से फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल मामला न्यूज़ वेबसाइटों में नियुक्ति के लिये पर चल रहे नामों पर चर्चा का है।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: CJI, media, Supreme Court of India, promotion, Justice

Courtesy: The Quint

Murder

फोटो: Nai Dunia

हंसिए से पुत्र की हत्या करने वाले पिता को मिली आजीवन कारावास की सजा

खटीमा में रहने वाले ललित मोहन भट्ट ने अपने 4 वर्षीय पुत्र की असाधारण बात पर हंसिए से काटकर 2014 में हत्या कर दी थी। मामले पर फैसला सुनाते हुए अदालत ने ललित को अगस्त 13 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने हत्यारे पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि ललित के 3 पुत्र थे और वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई करता था।

शनि, 14 अगस्त 2021 - 04:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Crime, murder, child killed, Uttrakhand, Justice

Courtesy: Newsjunction24