Kabul education minister

फोटो: Insider

अफगान की तालिबान हुकूमत 20 साल के दौरान ली गई डिग्रियों को नहीं देगी मान्यता

अफगानिस्तान के तालिबान हुकूमत ने शिक्षा के लिए नया फरमान जारी किया है। तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने इस फरमान के तहत पिछले 20 वर्षों में ली गई डिग्रियों की मान्यता रद्द करते हुए मजहबी तालीम को ज्यादा तवज्जो देने की बात कही है। हक्कानी ने काबुल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर उसके साथ मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया है। हक्कानी ने मदरसों की तालीम को  पीएचडी किए हुए टीचर्स की तालीम से कहीं बेहतर बताया है।

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 04:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afganistan, Education, Kabul University, Kabul

Kabul University Attack

फोटो: Star Tribune

काबुल यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमले में शामिल मोहम्मद आदिल को हुई फांसी की सजा

अफ़ग़ानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी में नवंबर महीने में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कुछ 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें 18 छात्र थे। इस हमले के पीछे शामिल मास्टर माइंड मोहम्मद आदिल को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी है। अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्री ने बताया कि, ''आदिल को फांसी की सजा सुनाई गई है एवं सहयोगी रहे पांच अन्य लोगों को विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई गई है।''

शनि, 02 जनवरी 2021 - 04:14 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Kabul University, Afghanistan, Terrorist attack, Mohammad Aadil

Courtesy: JAGRAN NEWS

Kabul Explosion

फोटो: The Statesman

Afghanistan: काबुल यूनिवर्सिटी में हुए बम ब्लास्ट में गयी एक पूर्व न्यूज़ एंकर की जान

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में नवंबर 7 को एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस धमाके में एक पूर्व समाचार प्रस्तुतकर्ता यम सियावाश के साथ साथ दो अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई। इस धमाके में अपराधियों ने उनकी गाड़ियों को अपने धमाके का निशाना बनाया था। इससे पहले भी कुछ अपराधियों ने काबुल यूनिवर्सिटी में बम धमाका किया था, जिसमें कुल 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी, और कई लोग घायल भी हुए थे।

शनि, 07 नवंबर 2020 - 04:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Afghanistan, Kabul, Kabul University, explosion

Courtesy: JAGRAN NEWS

Attack In Kabul University

फोटो : TOLO NEWS

अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय परिसर में हुई फायरिंग

अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में गोलीबारी जारी है जिसको रोकने के लिए वहां की पुलिस ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर को घेर लिया है। गृहमंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने बताया कि गोलीबारी अभी भी जारी है जिसकी जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है। पिछले महीने शिया बहुल इलाके के एक शिक्षण केंद्र में इस्लामिक स्टेट ने एक आत्मघाती हमला करवाया था जिसमें 24 विद्यार्थियों की जान चली गई थी।

सोम, 02 नवंबर 2020 - 04:43 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Kabul, Kabul University, Attack

Courtesy: JAGRAN NEWS