Kabul education minister

फोटो: Insider

अफगान की तालिबान हुकूमत 20 साल के दौरान ली गई डिग्रियों को नहीं देगी मान्यता

अफगानिस्तान के तालिबान हुकूमत ने शिक्षा के लिए नया फरमान जारी किया है। तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने इस फरमान के तहत पिछले 20 वर्षों में ली गई डिग्रियों की मान्यता रद्द करते हुए मजहबी तालीम को ज्यादा तवज्जो देने की बात कही है। हक्कानी ने काबुल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर उसके साथ मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया है। हक्कानी ने मदरसों की तालीम को  पीएचडी किए हुए टीचर्स की तालीम से कहीं बेहतर बताया है।

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 04:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afganistan, Education, Kabul University, Kabul

Taliban

फोटोः BBC

मस्जिद पर धमाके के बाद तालिबान ने नष्ट किया आतंकवादी समूह का ठिकाना

काबुल के ईदगाह मस्जिद में हुए बम धमाके के बाद तालिबान ने कार्रवाई करते हुए अक्टूबर 4 को इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएस-के) को नष्ट कर दिया। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ये काबुल के उत्तरी उपनगर-पुलिस जिला 17 में स्थित एक आतंकवादी समूह का ठिकाना था। इस ठिकाने को नष्ट करने में तीन लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबाक बम धमाके के समय तालिबान के अधिकारी जबीउल्लाह मुजाहिद की मां के शोक समारोह के लिए लोग जमा हुए थे।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Taliban, moque attack, Kabul, isk

Courtesy: News Nation TV

Arindam Bagchi

फोटो: Twitter

काबुल में भारतीय का अपहरण के बाद संबंधित पक्ष से संपर्क में है विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने सितंबर 14 को काबुुल में किडनैप हुए भारतीय मूल के नागरिक बंसरीलाल आरंदेह के विषय सितंबर 16 को एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम संबंधित पक्षों से संपर्क में हैं।स्थानीय प्रशासन इस विषय पर कार्रवाई कर रहा है। बंसरीलाल आरंदेह का परिवार हरियाणा के फरीदाबाद में रहता है। वो एक व्यवसयी हैं जो कि पिछले 20 वर्षोंं से काबुल में व्यापार कर रहे हैंं।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 08:35 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Ministry of External Affairs, Kabul, Kidnapped, Afgainsthan

Courtesy: India.Com

Taliban

फोटोः Patrika

काबुल में हुआ एक भारतीय नागरिक का अपहरण: अफगानिस्तान

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने सितंबर 14 को बताया कि काबुल से एक भारतीय नागरिक बंसरी लाल अरेन्दे का उसकी दुकान के पास से सितंबर 13 को अपहरण कर लिया गया। यह जानकारी उन्हें अफगान के हिंदू-सिख समुदाय द्वारा दी गई है। चंडोक ने कहा कि इस मामले को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क भी किया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काम तालिबानियों का है।  

बुध, 15 सितंबर 2021 - 12:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afghanistan, kidnap, indian citizen, Kabul

Amrullah saleh

फोटो: India Today

अमरुल्ला सालेह ने खारिज किया तालिबान के पंजशीर पर कब्ज़ा करने का दावा

तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर प्रांत पर भी उसने पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया है। कब्ज़े के बाद    तालिबानी लड़ाकों ने राजधानी काबुल में खुशी का इज़हार करते हुए आसमान में फायरिंग भी की। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है, और कहा कि लड़ाई जारी है और जारी रहेगी। मैं अपनी मिट्टी के साथ हूं और इसकी गरिमा की रक्षा कर रहा हूं।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Kabul, Panjshir Valley

Courtesy: Aajtak News

Kabul Blast Attack

फोटोः Navbharat Times

काबुल में एक बार फिर हुआ बम धमाका

अफगानिस्तान के काबुल में अगस्त 29 को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास फिर से बम धमाका किया गया। इससे पहले अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट के पास बम धमाका हुआ था। फिलहाल इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि तीन लोग घाायल हुए हैं। घायलोंं और मृतकों की संख्या मेें और इजाफा होने की संभावना है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 08:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Kabul, bomb blast

Courtesy: Hindustan News

high alert in delhi

फोटोः Hindustan

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आतंकी हमले का अलर्ट

अफगानिस्तान के काबुल के बाद अब भारत पर आतंकी हमलो की साजिश रची जा रही है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में एक्यूआईएस, आईएसकेपी और हक्कानी नेटवर्क द्वारा हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस, अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट और हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तानी के आईएसआई के साथ मिलकर इस हमले की साजिश कर रहे हैं। हमले में भारत के जवानों को भी निशाना बनाया जा सकता है।  

शनि, 28 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, Kabul, Delhi, Terrorist attack

Courtesy: Hindustan News

Boris Johnson

फोटो: The Print

काबुल में हुए धमाकों की ब्रिटिश पीएम ने की निंदा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगस्त 26 को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से ब्रिटेन आने वालों में से अधिकतर लोगों को सुरक्षित वापस निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम समय सीमा के भीतर ज्यादा से ज्यादा लोगों को… read-more

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Britain, United Kingdom, Borris Johnson, Kabul

Courtesy: Republic World

Kabul airport

फोटो: The Washington Post

अफगानिस्तान में 3000 रुपये पहुंची एक बोतल पानी की कीमत

अफगानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से वहां बदहवासी का माहौल है। अफगानिस्तान के लोगों को अब पानी नसीब होना तक मुश्किल है। अफगानिस्तान में अब एक बोतल पानी की कीमत तीन हजार रुपये और एक प्लेट चावल की कीमत 7500 रुपये है। इस समय अफगानिस्तान के लोग तालिबान के आतंक के साथ-साथ महंगाई की मार भी झेल रहे हैं। हालांकि अमेरिकी सैनिक काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Kabul, water botle

Courtesy: Aaj Tak News

Kabul airport

फोटो: Sky News

एयरपोर्ट पर फायरिंग के चलते रद्द हुई दिल्ली से काबुल की सभी उड़ानें

काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने के साथ पांच लोगों की मौत की खबर आई है। दरअसल, तालिबान और अफगानिस्तान के बीच काफी समय से आतंकी युद्ध जारी है। विद्रोह से डरकर सभी नागरिक अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं, जिसके चलते काबुल एयरपोर्ट मे भीड़ पर पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली से काबुल तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गयी हैं। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 06:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Kabul, Taliban, American Army, Afghan forces

Courtesy: Amar Ujala News