फोटो: The Print
पैंगोंग त्सो के दक्षिण में कैलाश रेंज से भारत-चीन के इन्फेंट्री सैनिकों ने शुरू किया पीछे हटना
भारतीय और चीनी फौजों के इन्फेंट्री सैनिकों ने पैंगोंग त्सो के दक्षिण में स्थित कैलाश रेंज से वापसी शुरू कर दी है। भारतीय सैनिक द्वारा जारी कुछ तस्वीरों के अनुसार बड़े समूहों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान अपने सैन्य उपकरणों के साथ शिविरों को हटाते और वाहनों को वापस ले जाते नज़र आ रहे हैं। चीन अपने सैनिकों को दक्षिणी तट से हटाकर रुतोग सैन्य ठिकाने पर बुला रहा है। इसके साथ ही समझौते के मुताबिक सैनिकों द्वारा क्षेत्र में जमीन को पहले जैसी… read-more
Tags: Defence deal, Indian Chinese Infantry Soldier, Kailash Range, south of pangong tso
Courtesy: The Print News