Subramanian Swamy

फोटो: Twitter

'कांधार कांड 1999' भारत का सबसे बुरा आत्मसमर्पण: सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पुस्तक 'ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया' में कांधार कांड को सबसे बुरा आत्मसमर्पण कहा। वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान का अफगानिस्तान के कांधार से हाईजैक कर लिया गया था। यात्रियों के बदले में मोहम्मद अजहर सहित तीन आतंकवादियों की रिहाई की गई। यह अब तक भारत का सबसे बुरा आत्मसमर्पण था। उन्होंने कहा कि बहुत सी आतंकवादी ताकतें हिन्दू धर्म को कमजोर करना चाहतीं हैं।

सोम, 13 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Subramanian Swamy, Kandhar Incident, Indian Airlines, Hijack

Courtesy: Lokmat News

Mullah Mohammad Hasan

फोटो: Free Press Journal

जल्द गठित होगी तालिबानी सरकार, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद होंगे प्रमुख

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के सभी नेताओ ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को सरकार का प्रमुख बनाने पर सहमति जताई है। साथ ही मुल्ला बरादर अखुंद और मुल्ला अब्दुस सलाम उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे। मुल्ला मोहम्मद हसन तालिबान मूवमेंट के संस्थापकों में से एक हैं, और कंधार से ताल्लुक रखते हैं।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, mulla mohammad hasan, Kandhar Incident

Courtesy: Aaj Tak