फोटो: Crime Tak
कांवर यात्रा के मद्देनजर नोएडा में शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो दिनों तक शराद की दुकानों को बंद रखा जाएगा। गौतमबुद्ध गनर के डीएम सुहास एल.वाई ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ये आदेश जारी किया है। कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। यानी ये दुकानें जुलाई 25 और 26 को नहीं खोली जाएंगी। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
Tags: Noida, wine shop, kanwar yatra, kanwar yatra 2022
Courtesy: news 18
फोटो: Latestly
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार में जुलाई 20 से 26 तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और मदरसे: उत्तराखंड
कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी/निजी स्कूल/संस्कृत स्कूल/मदरसा और आंगनबाडी केंद्र को जुलाई 20 से जुलाई 26 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आदेश का पालन ना करने वाले स्कूलों और संस्थाओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी… read-more
Tags: Uttarakhand, Schools, madrasas, haridwar, closed, kanwar yatra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Native Planet
कांवड़ यात्रा 2022: नोएडा रूट पर बंद रहेगी अवैध शराब, मांस की दुकानें
गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने अपने विभागों को कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई भी अवैध शराब या मांस की दुकानें संचालित न हों। कानून और व्यवस्था की स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल यतिराज की अध्यक्षता में यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सड़कों पर जलभराव न हो और वे अच्छी तरह से रोशनी और गड्ढों से मुक्त हों।
Tags: Uttar Pradesh, Noida, meat and liquor shops, kanwar yatra
Courtesy: News 18
फोटो: The Times of India
कांवड यात्रा के दौरान नहीं बजा सकेंगे लाउडस्पीकर और डीजे, गहलोत सरकार ने लगाई रोक
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सावन के महीने में आयोजित होने वाली कांवड यात्रा को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक कांवड यात्रा के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने सांप्रदायिक घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ये फैसला किया है। पुलिस को भी गाने बजाने वाली गाड़ियों को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कांवड यात्रा जुलाई 14 से शुरू होगी।
Tags: CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, Rajasthan Government, kanwar yatra
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jagran
कांवड़ यात्रा: कांवड़िए आए तो दर्ज होगा मुकदमा, 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन
कांवड़ यात्रा पर पाबंदी के बाद उत्तराखंड की सीमा से सटे बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी। हालांकि वाहनों के आनेजाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी, लेकिन कोई हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते समय पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बॉर्डर पर टैंकरों के जरिए कांवड़ियों को गंगा जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
Tags: kanwar yatra, haridwar, Uttrakhand (8515
Courtesy: ABP News
फोटो:Amar Ujala
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा पर रोक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली में किसी भी तरह के किसी आयोजन, जुलूस या जमावड़े की अनुमति नहीं होगी। प्राधिकरण ने दिल्ली के सभी जिला अधिकारियों से आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के दखल पर उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।
Tags: kanwar yatra, Delhi, Coronavirus, Covid-19
Courtesy: NDTV News
फोटो: Panjab Kesari
राजस्थान सरकार ने लगाया धार्मिक समारोहों, सभाओं पर प्रतिबंध
राजस्थान सरकार ने आगामी कांवड़ यात्रा और ईद-उल-जुहा को देखते हुए कोविड -19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी त्योहारों और धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में आयोजित होने वाला वार्षिक मुदिया पूनो मेला इस वर्ष नहीं होगा। सरकार ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए घर से ही प्रार्थना करें। ईद-उल-जुहा को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.… read-more
Tags: Covid-19, Rajasthan Government, kanwar yatra
Courtesy: Punjab Kesari
फ़ोटो: India Today
कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त हुई उत्तराखंड सरकार
कोरोना की वजह से इस साल भी उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है। इस आदेश को लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है। हरिद्वार के SSP ने कहा कि बाहर ने आने वालों को 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति जिले में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Tags: haridwar, Uttarakhand, kanwar yatra, Pushkar Singh Dhami
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: Pratidin Time
सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा रद्द ना करने पर उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस
उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कावड़ यात्रा रद्द कर दी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा को रद्द न करने को फैसला लिया था। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने इस कांवड़ यात्रा को आगे बढ़ाने के फैसले पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। मामले की सुनवाई जुलाई 16 को होगी।
Tags: UP government, Uttarakhand Government, kanwar yatra, Covid-19
Courtesy: The Mint