फोटो: PAHO
संसदीय समिति ने सरकार पर उठाए सवाल, दूसरी लहर में बच सकती थी लोगों की जान
संसदीय समिति ने कोविड की दूसरी लहर में सरकार के रोल कई गंभीर सवाल उठाए है। समिति के मुताबिक अगर सरकार ठीक से कार्य करती तो कई जानें बच सकती थी। दूसरी लहर के दौरान सरकार ने बचाव नीतियों को समय पर लागू किया होता तो हालत बेहतर होते। सरकार स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ सकी, जिससे महामारी दोबारा विकसित हुई। समिति के मुताबिक सरकार अनिश्चितताओं और आपात स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने में असफल साबित हुई।
Tags: Corona virus, SECOND WAVE, कोविड
Courtesy: ABP Live
फोटो: BBC
कोविड 19 संक्रमित होने के बाद थकान और सिर दर्द कर सकता है परेशान : रिसर्च
‘ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी-हेल्थ’ में प्रकाशित रिसर्च में सामने आया कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी महीनों तक मरीज को थकान और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा मरीज को हड्डियों में दर्द, खांसी, सूंघने की क्षमता पर असर, स्वाद में बदलाव, बुखार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। रिसर्च में साफ किया गया कि कोरोना लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है, जिसका कई लोगों पर असर हुआ है।
Tags: कोविड, Coronavirus, research, Covid-19
Courtesy: ndtv
फोटो: NDTV
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को बिना समय गंवाए कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया है।जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस बीवी नागरत्न की बेंच ने सोमवार यह आदेश दिया। अगर किसी दावेदार को मुआवजा राशि का भुगतान न किए जाने की शिकायत है। या फिर, उनका दावा ठुकराए जाने के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित शिकायत निवारण समिति का रुख कर सकते हैं।
Tags: Supreme Court, Justice, Coronaa, कोविड, Death
Courtesy: News18
फ़ोटो: The Economic Times
बार बार कोविड का संक्रमण होने से शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र पर पड़ता है असर: WHO एक्सपर्ट
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि बार बार संक्रमण होने से इम्युनिटी कमजोर होने से लंबे समय तक संक्रमित बने रहने का खतरा बना रहता है। बार बार कोविड का संक्रमण होने से शरीर में प्रतिरक्षा नहीं बन पाती क्योंकि वायरस हमेशा ही अपना स्वरूप बदलता रहता है और इससे आप अधिक लंबे समय तक कोविड से संक्रमित रह सकते है। यह आपके जीवन की रफ्तार को कई महीनों तक रोक सकता है।
Tags: Coronaa, कोविड, WHO, virus, Immunity
Courtesy: News18
फोटो: DNA India
दिल्ली में अनलॉक-8 की तैयारी, जाने क्या-क्या खुलेगा
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुये जुलाई 26 से अनलॉक की आठवीं गाइडलाइन जारी की जाएगी। जिसके तहत सभी सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। DDMA ने दिल्ली मेट्रो को 100% क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है। इसके अलावा DTC की बसें भी 100% क्षमता के साथ चल सकेंगी। शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर 100 कर दिया है।
Tags: Unlock, कोविड, Delhi, DDMA
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Outlook India
सिंगापुर ने दिया केजरीवाल के 'कोरोना स्ट्रेन' वाले दावे का जवाब
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के ट्वीट में किए दावे का सिंगापुर की तरफ से खंडन किया गया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर सरकार को चेताया था और एक्शन की मांग की थी। केजरीवाल ने कहा था कि, 'सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट पाया गया है', जिसके बाद अब सिंगापुर की तरफ से इस बात पर सफाई आई है, उन्होंने… read-more
Tags: कोविड, SINGAPORE, India, ArvidraKejriwal
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Content Garden
440 एसयूवी को एम्बुलेंस में बदलेगी हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस जनता की मदद करने के लिए 440 एसयूवी को एम्बुलेंस में बदलेगी और कोरोना पीड़ितों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाएगी। राज्य में एम्बुलेंस की कमी और अधिक चार्ज जैसे मामले सामने आने के बाद एक नया कदम उठाया गया है। इन वाहनों को कोव-हॉट्स (कोविड-19 हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट सर्विस) नाम से जाना जाएगा। हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि इसके लिए हर जिले की पुलिस को 20 टोयोटा इनोवा एसयूवी दी जाएंगी ।
Tags: कोविड, Ambulance, SUVs, Haryana, Police
Courtesy: Drive Spark
फ़ोटो: NDTV
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी की अवधि बढकर हुई 31 मार्च
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले यह पाबंदी फरवरी 28 तक लागू थी। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल अंतराराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि DGCA ने इसके साथ यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है।
Tags: Airlines, कोविड, international airlines
Courtesy: Ndtv