Wrestlers Protest.

फोटो: India TV News

पहलवानों का विरोध: गावस्कर, आंदोलनकारी खिलाड़ियों के समर्थन में आए कपिल देव, अन्य 1983 विश्व कप सितारे

भारत की 1983 आईसीसी विश्व कप विजेता टीम ने पहलवानों के चल रहे विरोध के लिए अपना समर्थन देते हुए उनसे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेने का आग्रह किया है। कप्तान कपिल देव और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर सहित विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने आज एक बयान में कहा पहलवानों ने देश का मान बढ़ाया है।  वह जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। उम्मीद है कि पहलवानों की मांग सुनी जाएगी।

शुक्र, 02 जून 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Sunil Gavaskar, kapil dev, 1983 world cup winning team, Support, protesting, wrestlers

Courtesy: Latestly News

nathan lyon

फोटो: Cricket Addictor

श्रीलंका के खिलाफ मैच में नाथन लायन ने कपिल देव को पछाड़ा

श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गद ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को पछाड़ दिया है। लायन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों का विकेट लिया। इसी के साथ टेस्ट मैचों में लायन ने कुल 436 विकेट हासिल किए है जबकि 131 मुकाबलों में कपिल देव 434 विकेट ले चुके है। लायन टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Cricket, kapil dev, Nathan Lyon, Australia Cricket

Courtesy: News 18 Hindi

Arjun Tendulkar and Kapil Dev

फ़ोटो: Hindustan times

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बोले कपिल देव - अर्जुन को अपना खेल एंजॉय करने दे

भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के गेंदबाज बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया है। अर्जुन पर किसी प्रकार का दबाव ना बनाने की बात करते हुए कपिल ने कहा-"अर्जुन पर उनके सरनेम की वजह से हर वक्त थोड़ा ज्यादा प्रेशर होगा, लेकिन उनको अपना ही खेल खेलना होगा। उसको अपना क्रिकेट खेलने दीजिए और सचिन तेंदुलकर से तुलना मत कीजिए।" बता दें कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा है।

शनि, 04 जून 2022 - 04:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: kapil dev, Arjun Tendulkar, Cricket, Sachin Tendulkar

Courtesy: Aajtak

Film 83

फोटो: The New Indian Express

फिल्म 83 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बॉम् हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मार्च 20 को फैसला सुनाया कि क्रिकेट स्टार कपिल देव के जीवन पर बनी अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण द्वारा अभीनित फिल्म "83" अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के प्रसारण अधिकारों पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के पक्ष में फैसला सुनाया है। बता दें कि दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: kapil dev, 83, Film 83, Ranveer Singh

Courtesy: TV9Hindi

Rishabh Pant

फोटो: Twitter

ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में लगाया सबसे तेज अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज मात्र  28 बॉलों में अर्धशतक जड़ा है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि इस रिकॉर्ड के साथ ऋषभ ने कपिल देव के 40 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कपिल देव ने वर्ष 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 बॉलों में अर्धशतक जड़ा था। पंत ने पारी में सात चौके और दो छक्कों की… read-more

सोम, 14 मार्च 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Rishabh Pant, kapil dev, Cricket, Test Series

Courtesy: News 18 Hindi

Ravichandran Ashwin

फोटो: Cricket Addictor

अश्विन के निशाने पर कई रिकॉर्ड, बन सकते हैं भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

साउथ-अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है। अश्विन अगर इस टेस्ट सीरीज में आठ विकेट चटकाने में कामयाब हो जाते हैं तो अश्विन कपिल देव के 434 विकेट का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन के इस समय 427 विकेट हैं। इतना ही नहीं अश्विन के पास रिचर्ड हेडली(431 विकेट), रंगना हेराथ(433 विकेट) और डेल स्टेन(439 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है।

read-more

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 07:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, kapil dev, Ravi Ashwin, Dale Steyn

Courtesy: Amar Ujala

रिलीज हुआ रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर

बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रणवीर सिंह ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस फिल्म में रणवीर सिंह 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कैप्टन कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर कपिल देव ने भी शेयर किया है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण, साकिब सलीम, हार्डी संधू भी नजर आने वाले हैं।

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 02:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ranveer Singh, Film 83, dipika padukon, kapil dev

Courtesy: Dainik Bhaskar

रिलीज हुआ रणवीर सिंह की फिल्म '83' का टीजर

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '1983' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रणवीर सिंह ने खुद ट्वीट कर फिल्म के टीजर लॉन्च होने की जानकारी दी। इस फिल्म को दिसंबर 24 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 04:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Film 83, teaser released, Ranveer Singh, kapil dev, Entertainment

Courtesy: Twitter

Jasprit Bumrah

फोटो: Indian Express

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास लीड्स टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है। अगर वो मैच में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो 23 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 22 टेस्टमैच में 95 विकेट लिए हैं। लीड्स टेस्ट में सफल होने के बाद बुमराह कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे, जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए थे।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: IndiaVsEngland, Jasprit Bumrah, kapil dev, Leeds

Courtesy: ABP News

Ravindra jadeja moved into elite player list

फोटो: Hindustan Times

दुनिया के महान खिलाड़ियों के साथ जुड़ा रवींद्र जडेजा का नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने 56 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर के 2000 रन पूरे किये। जडेजा 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने ये कारनामा 53वें मैच में कर दिखाया है। जडेजा से आगे इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 42वें, कपिल देव और पाकिस्तान के इमरान खान दोनो ने 50वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।

शनि, 07 अगस्त 2021 - 08:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ravindra Jadeja, kapil dev, Imran Khan, ian botham

Courtesy: NDTV Hindi