फ़ोटो: The lallantop
रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म "ज्विगाटो" का ट्रेलर, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग
कॉमेडियन- एक्टर कपिल शर्मा की नई फिल्म "ज्विगाटो" का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। जानकारी के अनुसार नंदिता दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल में ट्रेलर प्रीमियर के बाद स्क्रीनिंग के लिए बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही है। फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलिवरी बॉय का किरदार निभा रहे है जो रेटिंग और प्रोत्साहन की… read-more
Tags: Kapil Sharma, Zwigato, film festival, screening
Courtesy: Indiatv
फोटो: JanBharatTimes
दीपिका पादुकोण-कपिल शर्मा की मेगा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर हुआ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस ट्रेलर में सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, रणवीर सिंह, रश्मिका मंदाना भी शामिल है। बता दें कि ये कोई फिल्म या सीरीज नहीं है बल्कि ये ऑनलाइन शॉपिंग ऐड कैंपेन है। इस ऐड में सभी स्टार्स मीशो के सेल के बारे में बताते दिखे है। वहीं सेल के आने से मीशो के कस्टमर भी खुश है।
Tags: Deepika Padukone, Kapil Sharma, Ranveer Singh, meesho
Courtesy: Aajtak
फोटो: News18
कपिल शर्मा के शो में दिखेंगे नए चेहरे
टीवी का सबसे मशहूर शो द कपिल शर्मा शो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है। मेकर्स ने शो के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि सितंबर में शो ऑन एयर होगा। इस बार शो में कई नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं हालांकि इनके नाम की पुष्टि नहीं की गई है। वर्तमान में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा है।
Tags: The kapil sharma show, Kapil Sharma, TKSS, Krushna Abhishek
Courtesy: Zee News
फोटो: One India
नार्थ अमेरिका टूर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज हुआ केस
कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ 2015 में उत्तरी अमेरिका के दौरे के लिए उनके अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए एक मामला दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक छह शो के लिए भुगतान करने बावजूद पांच शो करने के लिए साई यूएसए इंक ने कपिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। शो के प्रमोटर अमित जेटली ने बताया, यह मामला अभी न्यूयॉर्क कोर्ट में है। हालांकि अभी तक इस मामले में कपिल शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं… read-more
Tags: Kapil Sharma, perform, Case Filed, North America, Contract
Courtesy: India Times
फोटो: The Indian Express
अर्चना पूरन सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा शो, शेखर सुमन के साथ इस शो में दिखेंगी
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अब अर्चना पूरन सिंह दिखाई नहीं देंगी। अब अर्चना कॉमेडियन-एक्टर शेखर सुमन के साथ नया शो लेकर आ रही है। नए शो के बारे में जानकारी अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि नया शो कब आएगा। मगर फैंस नए शो को लेकर काफी उत्साहित हो गए है। कई फैंस कपिल शर्मा शो छोड़ने पर दुखी भी हैं।
Tags: Archana Puran Singh, The kapil sharma show, Kapil Sharma
Courtesy: AajTak News
फोटो: India News
कपिल शर्मा की बायोपिक "फनकार" में देखने मिलेगी कॉमेडियन की अनदेखी जर्नी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट शेयर कर बताया कि कपिल शर्मा की बायोपिक का निर्देशन फुकरे' के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा करने जा रहे हैं। कपिल की बायोपिक का नाम 'फनकार' होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की इस बायोपिक को निर्माता महावीर जैन और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जाएगा। कपिल की बायोपिक में… read-more
Tags: Comedian, biopic, announced, Kapil Sharma
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
लाफिंग स्टार कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान
बॉलीवुड के मशहूर कॉमिडियन कपील शर्मा की जिंदगी के कई पहलुओं को अब दर्शक स्क्रीन पर उनकी बायोपिक में देख पाएंगे। कपिल शर्मा की बायोपिक "फनकार" का ऐलान जनवरी 14 को किया गया है। इस फिल्म में उनकी जर्नी दिखाई जाएगी, जिसमें कपील के जीवन के कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को मृगदीप लाम्बा डायरेक्ट करेंगे। इसका प्रोडक्शन महावीर जैन और लायका प्रोडक्शन्स मिलकर करेंगे।
Tags: Kapil Sharma, biopic, Bollywood
Courtesy: ABP Live
कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपना शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन यट' से करने जा रहे डेब्यू
कॉमिडियन कपिल शर्मा "आई एम नॉट डन यट" शो के साथ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेंगे। इस सीरीज में कपिल शर्मा अपने ही स्टाइल में अपनी कहानी सुनाते हुए नजर आएंगे जो जनवरी 28 से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा। इस स्पेशल स्टैंड अप सीरीज में कपिल शर्मा अपने ही स्टाइल और मस्ती में अपनी कहानी सुनाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इस शो में इंग्लिश में गाना भी गाया है। जिसकी जानकारी कपिल शर्मा ने अपने… read-more
Tags: Stand up Comedian, Kapil Sharma, Ott Platform, Netflix Series
Courtesy: BollywoodLife.com
फोटो: SonyLiv
जुलाई 21 से फिर से ऑन-एयर होगा 'द कपिल शर्मा शो'
'द कपिल शर्मा शो' जुलाई 21 से वापिस ऑन-एयर होने जा रहा है। 'टेली चक्कर' की रिपोर्ट्स के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने मई 15 से शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने पिता बनने के बाद शूटिंग से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था। इसके अलावा शो बंद होने के प्रमुख कारण लाइव ऑडियंस का न होना और बॉलिवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आना था।
Tags: The kapil sharma show, Kapil Sharma, Sony TV, Comedy
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: E TIMES
जल्द बंद हो सकता है 'द कपिल शर्मा', नए सीज़न के साथ फिर करेगा मनोरंजन
लोकप्रिय कॉमेडी टेलेविज़न शो 'द कपिल शर्मा' अब जल्द ही बंद हो सकता है। शो के निर्माताओं के मुताबिक उन्होंने यह निर्णय इस शो को दोबारा एक नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने लाने के लिए लिया है। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है, जिस पर हर हफ्ते कोई नया बॉलीवुड सेलिब्रिटी आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करता है। इसी के साथ-साथ शो पर बहुत हंसी मज़ाक भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही नए सीज़न के साथ वापसी करेगा… read-more
Tags: The kapil sharma show, Sony TV, Kapil Sharma
Courtesy: Amarujala News