फ़ोटो: Money control
कांग्रेस: G-23 से अलग होते जा रहे हैं दिग्गज, कौन करेगा कांग्रेस की नैया पार
कांग्रेस पार्टी में दिग्गज नाराज नेताओं ने अपना एक समूह G 23 बनाया था, लेकिन अब वो भी टूटने की कगार पर आ गया है। दरअसल इस समूह के दो दिग्गज नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके है। वहीं, पार्टी अन्य बचे नाराज नेताओं की बात नहीं सुन रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी की नैया पार लगना मुश्किल नजर आ रहा है।
Tags: G 23, Indian National Congress, Gulam Nabi Azad, Kapil Sibal
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Hindustan times
पार्टी छोड़ने के बाद सिब्बल का बयान- यह फैसला मेरा अपना है,पार्टी से कोई शिकायत नहीं
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दिग्गज राजनेता कपिल सिब्बल ने कई पासे खोले हैं। कांग्रेस से नाराजगी ना होने की बात करते हुए उन्होंने कहा - "मुझे लगा 30 साल बाद मुझे नया रास्ता अपनाना चाहिए। यह निजी सोच होती है। यह फैसला मेरा अपना है और मुझे कांग्रेस से शिकायत नहीं है और न रहेगी। पार्टी के नेता लोग मेरे दोस्त हैं।" बता दें कि सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने वाले हैं।
Tags: Kapil Sibal, Indian National Congress, Samajwadi Party
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Zee News
कपिल सिब्बल, जावेद अली खान और डिंपल यावद जाएंगे राज्यसभा, सपा ने तय किए नाम
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल, जावेद अली खान और अखिलेश यादव को भेजने का फैसला किया है। कपिल सिब्बल ने मई 25 को लखनऊ में राज्यसभा के लिए सपा से नामांकन भरा है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी उपस्थित रहे। बता दें कि कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से मई 16 को त्यागपत्र दिया था। इससे पहले वो कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे।
Tags: Kapil Sibal, Samajwadi Party, Congress, Akhilesh Yadav
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Timesofindia
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेज सकती है समाजवादी पार्टी
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल लम्बे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं और अब इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उन्हें समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेज सकती है। दरअसल लंबे समय से कपिल सिब्बल मुलायम परिवार और अखिलेश यादव सरकार के कई केस लड़ते आए हैं, ऐसे में मुलायम परिवार और उनके रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं। हालांकि जानकारी यह भी है कि सिब्बल की बातचीत जेएमएम से चल रही है।
Tags: Kapil Sibal, Samajwadi Party, Indian National Congress
Courtesy: News18hindi
फोटोः Mathrubhumi
पंजाब में कपिल सिब्बल ने शीर्ष कमान पर उठाया सवाल
पंजाब में कपिल सिब्बल द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद शीर्ष कमान पर कई सवाल उठाए गए हैं। सिब्बल का साथ देने के लिए जी-23 के नेता भी इसमें शामिल हुए। जिसके कारण कांग्रेस के प्रति वफादारी दिखाने वाले कुछ वरिष्ठ नेताओं ने जी-23 नेताओं पर हमला किया है। पूर्व सांसद और दिल्ली के नेता अजय माकन ने सिब्बल और अन्य लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस संगठन से उनकी पहचान बनी उसे निचा नहीं दिखाना चाहिए।
Tags: Kapil Sibal, congress high command, punjab news
Courtesy: newsnationtv
फोटो: The Indian Express
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस में जारी आपसी फूट को लेकर दिया बयान
कांग्रेस में आपसी सियासी उथल पुथल रूकने का नाम नही ले रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पंजाब में हो रहे राजनीतिक मतभेद को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम जी-23 हैं, निश्चित रूप से जी हुज़ूर-23 नहीं हैं। पार्टी के सामने हम मुद्दों को उठाते रहेंगे। इसके जवाब में यूथ कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट कर कपिल… read-more
Tags: Indian National Congress, Kapil Sibal, Srinivas BV, Punjab
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: News Click
अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है: सुप्रीम कोर्ट
पत्रकार, शिक्षाविद से लेकर राजनीतिक हस्तियों को पेगासस से निशाना बनाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है। अदालत ने याचिका की कॉपी सरकार को सर्व करने के लिए कहते हुए कहा कि सरकार की तरफ से कोई होना चाहिए जो इस मामले को देखे। अगली सुनवाई अगस्त 10 को होगी।
Tags: Supreme Court of India, pegasus spyware, journalist, Kapil Sibal, Petition, pegasus snooping
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Indian Express
पार्टी के कई नेता G-23 से रखते हैं इत्तेफ़ाक: कपिल सिब्बल
कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से नाराज़ चल रहे G-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। G-23 के नेताओं को विद्रोही नहीं बल्कि पार्टी को विरासत की नज़र से देखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि, "भले ही पत्र में 23 नेताओं ने ही हस्ताक्षर किए हों, लेकिन पार्टी में बहुत सारे लोग हैं जो इनकी बातों से इत्तेफाक रखते हैं।" साथ ही सिब्बल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी एकमात्र पार्टी है जो भाजपा का विकल्प बन सकती है।
Tags: Kapil Sibal, G23 congress, BJP
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Getty Images
कांग्रेस के G 23 नेताओं की बैठक सम्पन्न, कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पार्टी की गतिविधियों से नाराज़ G 23 के नेताओं की दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई है। यह बैठक जम्मू में आयोजित की गई थी, जहां सभी नाराज़ नेताओं ने पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी है। G 23 की बैठक में मौजूद दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा व कुछ लोगों को साजिश करने वाला बताया। उन्होंने कहा-"सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिख रही है ,लेकिन हम सच बोलेंगे।"… read-more
Tags: G23 congress, Indian National Congress, Kapil Sibal
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Getty images
सबसे बुरे दौर का सामना कर रही है कांग्रेस: गुलाम नबी आजाद
वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बाद अब कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी ही पार्टी 'कांग्रेस' को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल 72 सालों के सबसे निचले पायदान पर कांग्रेस है। उन्होंने कहा-" हम सभी हार को लेकर चिंतित हैं, खासकर बिहार और उपचुनाव परिणामों के बारे में, मैं हार के लिए नेतृत्व को दोष नहीं देता। पार्टी से जुड़े हमारे लोगों का जमीनी स्तर पर संपर्क खत्म हो गया है, लोगों का पार्टी से… read-more
Tags: Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, Kapil Sibal
Courtesy: Aajtak news