फोटो: Lokmat News
मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची डायवर्ट हुई दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट
दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट कर दिया गया, एयरलाइन ने कहा कि हवाईअड्डे की मेडिकल टीम ने आगमन पर यात्री को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1736 नई दिल्ली से दोहा जा रही थी। एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है।
Tags: indigo flight, delhi to doha, diverted, Karachi, medical emergency, passenger declared dead
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: NDTV
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 दिल्ली से दुबई को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
Tags: Delhi, Dubai, Flight, SpiceJet, Karachi, Pak
Courtesy: Jagran
फोटो: ARYsports.tv
पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में लगी भीषण आग, कमेंट्री बॉक्स हुआ जलकर खाक
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीज़न की शुरुआत कराची के नेशनल स्टेडियम में जनवरी 27 से होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही इस स्टेडियम में भीषण आग लग गई है। आग की वजह से पूरा कमेंट्री बॉक्स जलकर खाक हो गया है। आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। यह घटना जनवरी 25 हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Tags: Pakistan, PSL, Karachi, Fire
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Getty images
इंडियन गो-एयर फ्लाइट की पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
रियाद से उड़ान भरकर दिल्ली की ओर आ रहे इंडियन गो एयर फ्लाइट G8-6658A की पाकिस्तान के कराची में नवम्बर 17 की देर रात इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इस इमरजेंसी लैंडिंग की वजह मेडिकल इमरजेंसी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि समस्या सुलझने के बाद ही फ्लाइट ने कराची से दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है।
Tags: Pakistan, International Flights, Karachi
Courtesy: Aajtak news
फोटो: Google
पाकिस्तान के कराची में हुए बम धमाके में 5 की मौत, 20 घायल
पाकिस्तान के कराची शहर में गुलशन-ए-इकबाल इलाके में अक्टूबर 21 को एक बम धमाका हुआ। जिसमे 5 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अक्टूबर 20 को भी इस इलाके में एक बम धमाका हुआ था जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर धमाका हुआ है। धमाके की तसवीरों मे जहाँ धमाका हुआ उस बिल्डिंग के 500 मीटर दूर तक लोहे के टुकड़े देखे गए हैं । इलाके को घेरकर छानबीन जारी कर दी गई है।
Tags: Pakistan, Karachi, bomb blast
Courtesy: Dainik Bhaskar