फोटो: The Economic Times
कर्नाटक के स्कूलों ने बोम्मई सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पीएम मोदी को लिखा पत्र
कर्नाटक में 13 हजार स्कूलों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बोम्मई सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। राज्य में स्कूल के दो संघों के साथ मिलकर सभी स्कूलों ने एकजुट होकर कहा कि शिक्षा विभाग संस्थानों को मान्यता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस तरफ सरकार का ध्यान खिंचने की मांग स्कूलों ने की है। स्कूलों ने राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के इस्तीफे की भी मांग की है।
Tags: CM Basavaraj Bommai, karnatka cm bommai, karnataka government, Karnataka
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Republic Bharat
कर्नाटक CM के सामने मंच पर भिड़ गए कांग्रेस MLA और मंत्री; जमकर हुई बहस
कर्नाटक के रामनगर में सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में जनवरी 3 को आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मंत्री डॉ सीएन अश्वश्थ नारायण और कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता डीके सुरेश द्वारा मंच पर खड़े राज्य मंत्री अश्वश्थ नारायण पर आरोप लगाने के बाद बहस शुरू हुई और जल्दी ही विवाद हाथापाई में बदल गया। दोनों के बीच मामला गर्माता देख पुलिस अधिकारियों को विवाद निपटाने के लिए बीच में आना पड़ा।
Tags: Clashes, Congress Party, BJP Leader, MLA, karnatka cm bommai
Courtesy: NEWS 18
फोटो: News Bites
स्टूडेंट हॉस्टल के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे: कर्नाटक सीएम बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कॉलेज स्टूडेंट हॉस्टल के लिए अलग से गाइडलाइंस जारी करेंगे। बोम्मई ने कहा, "मौजूदा सकारात्मकता दर को देखते हुए, घबराने की जरूरत नहीं है। छात्रावासों के लिए अलग दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जिसमें स्वच्छता, भोजन परोसना, दूरी बनाए रखना और खाना पकाने वाले कर्मियों के लिए दोहरी खुराक का टीकाकरण शामिल होगा।" क्रिसमस और नए साल के जश्न पर कर्फ्यू प्रतिबंध लगाने पर फैसला अगले हफ्ते लिया जाएगा।
Tags: karnataka government, karnatka cm bommai, student hostels
Courtesy: Navbharat Times