JP Nadda

फ़ोटो: The Indian Express

काशी मथुरा के संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं, अदालत के निर्णय पर होगा फैसला: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी और मथुरा का मामला भाजपा के एजेंडे में नहीं है। इन दोनों ही मामले में संविधान और अदालत को निर्णय लेना है। भाजपा के एजेंडे में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शामिल था। काशी और मथुरा के मामले में अदालत के फैसले को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा के संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है।

मंगल, 31 मई 2022 - 07:14 PM / by Pranjal Pandey

Tags: BJP, President, JP Nadda, Kashi, Mathura

Courtesy: News18

kashi darshan

फोटो: Curly Tales

IRCTC करवाएगा काशी यात्रा, शुरु की "दिव्य काशी यात्रा"

भारतीय रेल और आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए "दिव्य काशी यात्रा" लेकर आया है, जिसकी शुरुआत मार्च 22 से होगी जो मार्च 29 तक जारी रहेगा। इस यात्रा पैकेज में यात्रियों को दिल्ली से वाराणसी की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें काशी के प्रमुख स्थलों को दिखाया जाएगा। चार दिन और पांच रात के इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्री को 34,510 रुपये फस्ट एसी के लिए, सेकेंड एसी के लिए 29,080 रुपये का भुगतान करना होगा।

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 11:15 AM / by रितिका

Tags: Varanasi, Kashi, IRCTC, Travel

Courtesy: ABP Live

Hema Malini

फोटो: The Indian Express

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को मथुरा में मंदिर मिलने की उम्मीद

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी दिसंबर 19 को इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते, मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है।

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 10:15 AM / by अजहर फारूक

Tags: Kashi, Mathura, hema malini, BJP

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Kashi Vishwanath Corridor

फोटो: The Economic Times

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन से पूर्व जोरों पर तैयारियां

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन दिसंबर 13 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा घाटों से जोड़ा जा रहा है। 800 करोड़ में बन रही इस परियोजना का उद्घाटन होने में 24 घंटे से कम का समय शेष बचा है। मगर अभी काफी काम बाकी बचा हुआ रह गया है। हालांकि कुछ ही समय में आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही इस परियोजना का उद्घाटन करने पर जोर दे रही है।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Kashi, Kashi Vishwanath Temple, Kashi Vishwanath Corridor

Courtesy: NDTV

Kashav Prasad Maurya

फोटो: Patrika

भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिसंबर एक को ट्वीट कर लिखा कि, अयोध्या काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है। इस ट्वीट के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि यह पहला मौका नही है जब उपमुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने नवंबर 3 को अयोध्या में कहा था कि अयोध्या हुई हमारी है, अब काशी मथुरा की बारी है।

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 11:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Keshav prasad maurya, Uttar Pradesh, Ram Mandir, Kashi

Courtesy: Dainik Bhaskar

PM Narendra Modi

फोटो: Business Today

श्रीकाशी विश्वनाथ का लोकार्पण करने वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर आ सकते है। संभावना है कि दिसंबर 13 को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान उनके एक जनसभा संबोधित करने की भी सूचना है। पीएम मुख्यमंत्रियों व मेयर के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो दर्जन भर से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते है।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, Kashi Vishvanath Corridor, Kashi, Kashi Vishwanath Temple

Courtesy: News 18 Hindi