Rajnath Singh

फोटो: News Nation

राजनाथ सिंह ने कहा भारत का हिस्सा है पोओके

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जुलाई 24 को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी सरस्वती के मंदिर के अवशेष भी यहां है। मां शारदा को भारत में पूजा जाता है। जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए राजनाथ ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा भारत मुंहतोड़ जवाब देने वाला देश है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Rajnath Singh, Defence Minister, kashmir, POK pakistan

Courtesy: news 18

Earthquake

फोटो: Aajtak

कश्मीर में आया हल्की तीव्रता वाला भूकंप

कश्मीर में जून 10 की रात भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गयी। अभी तक भूकंप के कारण किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया, भूकंप का समय जून 10 की देर रात 12:37 मिनट था। अधिकारीयों के मुताबिक, "अक्षांश 33.48 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.59 डिग्री पूर्व पर स्थित था। भूकंप का केंद्र पहलगाम क्षेत्र में पृथ्वी के अंदर 5 किमी था।"

शनि, 11 जून 2022 - 01:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, tremors, kashmir

Courtesy: Latestly News

Kashmiri pandit

फ़ोटो: newsclick

घाटी जून 3 से सामूहिक पलायन करेंगे कश्मीरी हिन्दू

कश्मीर की घाटी में कश्मीरी पंडित व हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रहे आतंक को देखते हुए सभी हिंदुओं ने जून 3 को घाटी से सामूहिक पलायन करने का फैसला किया है।दरअसल जून 2 के दिन बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने आपात बैठक बुलाई थी जिसमें सामूहिक पलायन का फैसला लिया गया है। बैठक में एलान किया गया कि घाटी में अल्पसंख्यकों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए सभी को पलायन करना पड़ेगा।

शुक्र, 03 जून 2022 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: kashmiri pandit, kashmir, terrorist, mirgate

Courtesy: Aajtak

Kashmir

फ़ोटो: Icn World

छतीसगढ़ से हजारों की रिकार्ड संख्या में पर्यटक घूमने निकले कश्मीर

छत्तीसगढ़ के हजारों पर्यटक कश्मीर जाने में रुचि दिखा रहे हैं। बता दें गर्मियों में ठंडी जगह जाने के लिए छतीसगढ़ से हजारों पर्यटक अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन कोरोना के बीच यह आंकड़ा काफी कम हो गया। बता दें इस सीजन में अब तक अलग-अलग एजेंसियों से 40 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। कोरोना के बाद इस वर्ष फिर से ट्रैवल टूरिज्म व्यवसाय में रौनक लौट आई है।

बुध, 11 मई 2022 - 09:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Chhatisgarh, kashmir, Travel, Tourism

Courtesy: Abp Live

Yasin Malik

फ़ोटो: Indiatoday

यासीन मलिक ने कोर्ट में कबूला आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने दिल्ली के एनआईए कोर्ट में अपने खिलाफ लगे आरोपों को कुबूल कर लिया है। आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप को मलिक ने सही ठहराया है। अब विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह इस मामले की सुनवाई मई 19 को करेंगे। मलिक पर आईपीसी की धारा 16,धारा 17,धारा 18,धारा 20,यूएपीए, 120बी व धारा 124ए के तहत केस दर्ज है। वहीं जानकारी है कि मालिक खुद पर लगे आरोपों को चुनौती नहीं देंगे।

बुध, 11 मई 2022 - 11:10 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yasin Malik, NIA, Terrorists, kashmir

Courtesy: Amar ujala

Manoj Sinha in Martand temple

फ़ोटो: Financial Express

कश्मीर के मट्टन में मार्तण्ड सूर्य मंदिर में प्रार्थना पर एएसआई ने जताई चिंता

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा अनंतनाग के मट्टन में आठवीं शताब्दी के मार्तंड सूर्य मंदिर के खंडहरों में प्रार्थना में भाग लेने के एक दिन बाद एएसआई ने चिंता व्यक्त की। यह स्मारक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित है। एएसआई के अधिकारियों ने कहा कि इस स्मारक को संरक्षण करने वाले संगठन से इस पूजा की अनुमति नहीं ली गई थी। जिस पर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा, "मार्तंड सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए उप राज्यपाल को… read-more

मंगल, 10 मई 2022 - 08:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Manoj Sinha, LG, jammu, kashmir, Anantnag

Courtesy: India Tv

Jammu Kashmir parisiman

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

जम्मू कश्मीर में जल्द हो सकतें हैं चुनाव, परिसीमन आयोग ने जारी की रिपोर्ट

परिसीमन आयोग ने केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन पर अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के जारी होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है। रिपोर्ट में जम्मू संभाग में छह व कश्मीर संभाग में एक विधानसभा सीट को बढ़ाया गया है। कुल सीटें 90 हैं जिनमें कश्मीर संभाग को 47, जम्मू संभाग को 43 सीटें दी गयी हैं।

 

गुरु, 05 मई 2022 - 03:31 PM / by Pranjal Pandey

Tags: jammu, kashmir, Election, Legislative Seat

Courtesy: Hindustan

Surang

फ़ोटो: Hindi Samachar

जम्मू कश्मीर के साम्बा में सीमा के पास मिली सुरंग, बीएसएफ चला रही है तलाशी अभियान

सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों को एक सुरंग मिली है। जिसके बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि सांबा क्षेत्र में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक छोटा सा छेद पाया गया, जिसके सुरंग होने का संदेह है। बीएसएफ आज इलाके में विस्तृत तलाशी कर रही है।

गुरु, 05 मई 2022 - 11:29 AM / by Pranjal Pandey

Tags: jammu, kashmir, Samba, BSF

Courtesy: Aajtak

Stone Pelting

फ़ोटो: News18

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव

ईद के अवसर पर जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुबह की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर जमकर पत्थरबाज़ी हुई है। ईद-उल-फितर की नमाज के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने दखल दिया तो उन प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थरबाजी की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

मंगल, 03 मई 2022 - 11:05 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Anant nag, EID, jammu, kashmir, Stone Pelting

Courtesy: Navbharat Times

Jammu And Kashmir

फोटो: News 18

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाईब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए कुलगाम पुलिस ने सेना के साथ मिलकर हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान गडीहामा निवासी मोहम्मद यूसुफ भट के बेटे यामीन यूसुफ भट के रूप में हुई है। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सोम, 02 मई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: kashmir, kulgam, hybridt-terrorist, arrested

Courtesy: News 18