फ़ोटो: Opindia
कश्मीर में पंडितों पर हो सकते है आतंकी हमले, खुफिया एजेंसियों का इनपुट
कश्मीर में अगस्त 16 को कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा इनपुट दिया है। एजेंसियों के अनुसार घाटी में आतंकी अधिक हमले कर सकते है जिसमें उनका मुख्य टारगेट कश्मीरी पंडित होंगे। वहीं, आतंकी उन्हें भी निशाना बनाएंगे जो लोग तिरंगा रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे और अधिक सक्रिय थे। इनपुट के अनुसार आतंकियों को सरहद पार से गोला और बारूद पहुंचाया जा रहा है।
Tags: kashmiri pandit, Terrorist attack, defence updated, Jammu and Kashmir
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
कश्मीरी पंडित की हत्या पर बोले अनुपम खेर, "द कश्मीर फाइल्स" का दिया हवाला
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अगस्त 16 के दिन कश्मीर के शोपियां में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" का हवाला दिया है। अपनी फिल्म का विरोध करने वालों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा की जो भी लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ को काल्पनिक बता रहे थे, ये उन लोगों के मुंह पर कड़ा तमाचा है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया है।
Tags: Anupam Kher, The Kashmir Files, kashmiri pandit, terrorist threatening
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Hindustan times
कश्मीर घाटी से 177शिक्षकों का ट्रांसफर, अमित शाह की मीटिंग के बाद फैसला
कश्मीर घाटी में गैर मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के बीच सरकार ने अहम फैसला लेते हुए श्रीनगर से 177 शिक्षकों का ट्रांसफर सुरक्षित स्थानों पर कर दिया है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीरी पंडितों के सुरक्षा मुद्दों पर हुई बैठक के बाद आया है। बता दें कि घाटी में बीते 10 दिनों में पांच गैर मुस्लिमों की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई है।
Tags: kashmiri pandit, Amit Shah, tranfer, teacher
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: newsclick
घाटी जून 3 से सामूहिक पलायन करेंगे कश्मीरी हिन्दू
कश्मीर की घाटी में कश्मीरी पंडित व हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रहे आतंक को देखते हुए सभी हिंदुओं ने जून 3 को घाटी से सामूहिक पलायन करने का फैसला किया है।दरअसल जून 2 के दिन बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने आपात बैठक बुलाई थी जिसमें सामूहिक पलायन का फैसला लिया गया है। बैठक में एलान किया गया कि घाटी में अल्पसंख्यकों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए सभी को पलायन करना पड़ेगा।
Tags: kashmiri pandit, kashmir, terrorist, mirgate
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: first post
आतंकियों के डर से पलायन कर रहे हैं कश्मीरी पंडित, लगभग 100 परिवारों ने छोड़ा कश्मीर
कश्मीर के कुलगाम में हुई हिन्दू शिक्षक की हत्या के बाद एक बार फिर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू हो गया है। बारामूला में एक कश्मीरी पंडित कॉलोनी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण भट ने जानकारी दी है कि शिक्षक की हत्या वाली घटना से बाद से अब तक करीब 150 परिवार पलायन कर चुके हैं और जो बचे हैं वो बस सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उपराज्यपाल ने कश्मीरी पंडितों को विस्थापन का आश्वासन दिया है।
Tags: Jammu and Kashmir, kashmiri pandit, migrate
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Cross Town News
जम्मू कश्मीर सरकार ने किया फैसला, सभी हिन्दू कर्मचारी जिला मुख्यालय होंगे शिफ्ट
जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों के लिए उपराज्यपाल मनोज सिंन्हा ने बड़ा ऐलान लिया है। जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल ने कहा कि कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाएंगे। दूर दराज सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सभी हिंदू कश्मीरी अधिकारियों का जिला मुख्यालय में ट्रांसफर होगा। 6 जून तक सभी कश्मीरी पंडितों को शिफ्ट किया जाएगा। बैठक में घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग पर चर्चा की गई। जिसके बाद यह फैसला लिया गया
Tags: J&K, LG, Manoj Sinha, Target Killing, kashmiri pandit
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Morung Express
कश्मीरी पंड़ितों ने की टारगेट किलिंग रोकने की मांग
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद कश्मीरी पंड़ितों ने टारगेट किलिंग पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने कश्मीरी पंड़ितों को ट्रांजिट कैंपों में सीमित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने बड़े स्तर पर पलायन की धमकी दी थी। बता दें कि कश्मीरी पंड़ितों ने मई 31 को धमकी दी थी कि उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षा मुहैया कराई जाए नहीं तो 2000 कश्मीरी पंडित घाटी से पलायन करेंगे।
Tags: kashmiri pandit, kashmiri pandit shot, Kashmiri Pandits
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Swarajya
कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी घाटी छोड़ दें या मौत के लिए तैयार रहें - लश्कर ए इस्लाम
कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अब आतंकी संगठन लश्कर ए इस्लाम ने पत्र जारी किया है जिसमें पंडितों को घाटी छोड़ने की खुली धमकी दी गई है। जारी किए गए पत्र में संगठन ने लिखा- "हवाल ट्रांजिट आवास में रह रहे कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी घाटी छोड़ दें या मौत का सामना करने के लिए तैयार रहें। ऐसे कश्मीरी पंडित जो कश्मीर में एक और इजरायल चाहते हैं और कश्मीरी मुस्लिमों को मारना चाहते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है।"
Tags: Terrorist organisation, lashkar e Islam, kashmiri pandit
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Times of India
राहुल भट्ट की हत्या की होगी SIT जांच, सरकार देगी पत्नी को नौकरी
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की मौत की जांच के लिए प्रशासन ने एसआईटी का गठन किया है। राहुल की पत्नी मीनाक्षी को सरकारी नौकरी, बेटी की पढ़ाई का खर्च और परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मीनाक्षी ने आजतक से बातचीत में राहुल के ऑफिस के कुछ लोगों पर पति की हत्या का शक जताया है। बता दें कि सेना ने मई 13 को राहुल की हत्या करने वाले आतंकियों को मार गिराया है।
Tags: jammu kashmir, Rahul Bhat, kashmiri pandit, kashmiri pandit shot
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Dispatch
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बात उनका अंतिम संस्कार मई 13 को किया गया। बंतालाब में हुए राहुल के अंतिम संस्कार में एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, मंडलायुक्त रमेश कुमार और उपायुक्त अवनी लवासा भी श्मशान घाट पर उपस्थित रहे। वहीं राहुल की हत्या के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। कश्मीरी पंडित समाज के लोगों द्वारा जगह जगह प्रदर्शन जारी हैं।
Tags: jammu kashmir, kashmiri pandit, kashmiri pandit shot
Courtesy: News 18 Hindi