फोटो: News NCR
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो हुआ रिलीज
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से नजर आने वाले हैं। शो के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका नया प्रोमो जारी किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। केबीसी 14 में रजिस्टर करने के लिए दर्शकों को सोनीलिव ऐप से रजिस्टर करना होगा। इस बार भी कुछ बदलाव मेकर्स ने किए हैं मगर उनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Tags: Amitabh Bachchan, KBC, Promo, TV Show
Courtesy: AajTak News
फोटो: Sakshi Post
जल्द ही आने वाला है केबीसी का तेलुगु वर्जन
सोनी चैनल के प्रचलित क्विज शो "कौन बनेगा करोड़पति" का अब जल्द ही तेलुगू वर्जन आने वाला है। तेलुगू में आने वाले केबीसी को एक्टर जूनियर NTR रामा राव होस्ट करेंगे। शो की शुटिंग शुरु हो चुकी है। शो के तेलुगू वर्जन को ईएमके यानी,"Evaro Melo Koteshwarudu" नाम से जाना जाएगा। शो के नए तेलुगू वर्जन पर पहले मेहमान बनकर आए एक्टर राम चरण आएंगे। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने … read-more
Tags: KBC, Telugu, Quiz show, Entertainment
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Siasat Daily
महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर किया केबीसी 13 का पहला प्रोमो
लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए केबीसी 13 का पहला प्रोमो शेयर किया है। अमिताभ बच्चन द्वारा प्रोमो साझा किए किए जाने के बाद लोगों के मन में केबीसी 13 को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। माना जा रहा है कि अगस्त तक केबीसी 13 टीवी पर आ सकता है… read-more
Tags: Amitabh Bachchan, KBC, KBC 13, Entertainment
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: DNA India
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला एपिसोड अगस्त में होगा टेलीकास्ट
'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न-13 का पहला एपिसोड अगस्त 2021 में टेलीकास्ट होगा। इस सीजन को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते नज़र आएंगे। इस सीजन में 'ऑडियंस पोल' की जगह पर 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का प्रयोग किया जाएगा। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, 'शो का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है। जिन्होंने सही उत्तर दिए थे, उन्हें अब शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मेकर्स शो अगस्त के आखरी हफ्ते में लॉन्च करना चाहते हैं।'
Tags: KBC, Amitabh Bachchan, Sony TV, Telecast
Courtesy: Bhaskar
फोटो: The Siasat Daily
मई 10 रात 9 बजे से शुरू होगा केबीसी सीज़न 13 का रजिस्ट्रेशन
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीज़न 13 की रजिस्ट्रेशन प्रकिया मई 10 से रात 9 बजे शुरु हो जाएगी। केबीसी में किस्मत आजमाने के लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें 4 राउंड के बाद सेलेक्शन होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, स्क्रिनिंग, आनलाइन ऑडिशन और इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होकर लोगों का केबीसी में चयन किया जाएगा। फाइनल राउंड में सभी शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियो का इंटरव्यू होगा।
Tags: KBC, Amitabh Bachchan, Contestant, Sony TV
Courtesy: Aajtak News
फोटो: E24
'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने के लिए मई 10 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 के प्रोमो का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन बताते हैं कि शो में हिसा लेने के लिए मई 10 रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेंगे। बता दें, रजिस्ट्रेशन Sonyliv App पर होंगे, जहां लोगों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उनको सही जवाब देना होगा। इसके बाद शो की टीम उनसे संपर्क करेगी।
Tags: Amitabh Bachchan, KBC, sonyliv, Sony TV
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: google
कई बच्चो को बाल मजदूरी से छुटकारा दिलाने वाली महिला के सामने अमिताभ भी हुए नतमस्तक
केबीसी के आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन सभी लोगों को एक ऐसे इंसान से मिलवाएंगे जिस इंसान ने लगभग 70 हज़ार बच्चों को बाल मजदूरी के दलदल से बाहर निकाला है। इस इंसान का नाम है अनुराधा अवनि। अनुराधा हमेशा गरीब और मजबूर बच्चों की मदद करती रहती हैं। केबीसी के प्रोमो में इस एपिसोड का वीडियो कई बार दिखाया जा चुका हैं। जिसमें अनुराधा कहती नजर आ रही हैं कि बाल मजदूरी के दलदल में बहुत सारे बच्चे धंसते जा रहे हैं।
Tags: Amitabh Bachchan, Bollywood, KBC, child labour
Courtesy: Aajtak news
फोटोः DNA India
नाज़िया नसीम बनी KBC के 12वें सीज़न की पहली करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में नवंबर 10 को दिल्ली की नाज़िया नसीम एक करोड़ रूपए जीत कर इस सीज़न की पहली करोड़पति बन गयी है। एक करोड़ रूपए के लिए उनसे यह सवाल पूछा गया कि, 'किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरुरस्कार जीता है।' गौरतलब है कि उनके पास एक लाइफलाइन 'रूल ऑफ़ एलिमिनेशन' बाकी थी जिसका नाज़िया ने प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव किया। KBC के आखिरी सीजन में चार लोगों ने एक करोड़ रूपए की धनराशि अपने नाम की थी… read-more
Tags: KBC, Nazia Nasim, Amitabh Bachchan
Courtesy: ZEENEWS
फोटो: google
कोयला डिपार्टमेंट में भी काम कर चुके हैं अमिताभ बच्चन
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो केबीसी के दौरान हॉटसीट पर बैठे रविकांत साहू की बाते सुनकर अमिताभ ने भी उनके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। बॉलीवुड के शहंशाह ने केबीसी के नवंबर 9 के एपिसोड में बताया कि वे बंगाल में कोयला डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं। दरअसल, जब रविकांत ने बताया कि वे कोयले की खदान में काम करते हैं तो अमिताभ को अपने पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने बताया कि 60 के दशक में उन्होंने कोयला डिपार्टमेंट में काम किया था.
Tags: Amitabh Bachchan, Bollywood, Bollywood celebrities, KBC
Courtesy: Aajtak news
फोटोः DNA India
एक बार फिर विवादों से घिरा KBC, विवेक अग्निहोत्री ने कहा 'कम्युनिस्टों का कब्ज़ा'
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने टीवी शो 'कौन बनेगा कोरड़पति' में हाल ही में पूछे गए एक विवादित सवाल को लेकर ट्विटर के माधयम से कहा, 'केबीसी (KBC) को कम्युनिस्टों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। मासूम बच्चे सीखे की कल्चर वॉर कैसे जीतना है। इसे कोडिंग कहते है।' दरअसल इस सवाल में पूछा गया था की, '25 दिसम्बर को डॉ.बी.आर आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रन्थ की प्रतियां जलाई थी?' इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर केबीसी का बहुत विरोध हो भी हो रहा… read-more
Tags: KBC, Amitabh Bachchan, vivek ranjan agrahotri, Twitter
Courtesy: ZEENEWS