फोटो: India TV News
केदारनाथ यात्रा अपडेट: 8 मई तक बंद हुआ तीर्थयात्रियों का पंजीकरण
अधिकारियों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, केदारघाटी में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना के कारण, केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण 8 मई (सोमवार) तक रोक दिया गया है। अगले तीन से चार दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है।' पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, 10 मई (बुधवार) को 1.26 लाख तीर्थयात्री यात्रा के लिए… read-more
Tags: Kedarnath yatra, pilgrims registration, stopped, snowfall, weather conditions
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Her Zindagi
दो सप्ताह की भारी बर्फबारी के बाद आज फिर से हुई केदारनाथ यात्रा
खराब मौसम के कारण रुकी केदारनाथ यात्रा दो सप्ताह की बारिश और भारी बर्फबारी के बाद आज फिर से शुरू हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बुधवार को इसे रोक दिया गया था। वहीं मौसम में सुधार आने पर आज सुबह 11 बजे से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा फिर से शुरू हो गई। बद्रीनाथ धाम में अभी भी बर्फबारी होने के कारण चमोली जिला पुलिस को तीर्थयात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है। … read-more
Tags: Kedarnath yatra, resume, weather conditions improve
Courtesy: News 24 Online
फोटो: India News
चार धाम 2023: लगातार बर्फबारी के बीच आज रुकी केदारनाथ यात्रा, ऑरेंज अलर्ट
लगातार बर्फबारी के मद्देनजर उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोक दी गई है। केदारनाथ धाम राज्य के चार धामों में से एक है। जिले में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण भी 3 मई, 2023 तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस बीच, जिलाधिकारी ने कहा, ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में केवल बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के… read-more
Tags: Kedarnath yatra, halted, snowfall, orange alert
Courtesy: India TV News
फोटो: Travelobiz
आईएमडी की भारी बारिश की चेतावनी के बाद अस्थायी रूप से रोकी गई केदारनाथ यात्रा
आईएमडी द्वारा पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। सूत्रों के मुताबिक सोनप्रयाग में भक्तों को रोक दिया गया है। मौसम खुलने और यात्रा मार्ग पर आये मलबे को साफ करने के बाद दोबारा यात्रा शुरू की जाएगी। केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सितंबर 16 की सुबह केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।
Tags: Uttarakhand, Kedarnath yatra, temporarily halted, IMD, Heavy Rain
Courtesy: Enavabharat
फोटो: Newstrack
केदारनाथ यात्रा में 46 दिनों के दौरान 175 घोड़ा-खच्चरों ने गँवाई अपनों जान
इस साल केदारनाथ यात्रा के दौरान अब तक 175 जानवर अपनी जान गँवा चुके हैं। इस वर्ष गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए 8516 घोड़ा-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। 16 किलोमीटर की दुर्गम केदारनाथ की यात्रा ज़्यादातर लोग को घोड़े और खच्चरों पर बैठकर तय करते हैं। यात्रा से अब तक 56 करोड़ का कारोबार हो चुका है जिससे जिला पंचायत को पंजीकरण शुल्क के रूप में करीब 29 लाख रुपये मिले हैं।
Tags: horse and mules, died, Kedarnath yatra
Courtesy: Latestly News
फोटो: Twitter
चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को दिया जाएगा दुर्घटना बीमा कवर
चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को हादसे का शिकार होने पर एक लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक और राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर इसकी शुरुआत की गई है। ये बीमा श्रद्धालुओं को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुहैया कराएगी। बता दें कि केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति ने इस पहल को लेकर सतपाल महाराज का आभा, व्यक्त किया है।
Tags: Satpal Maharaj, Kedarnath, Kedarnath yatra, Badrinath Dham
Courtesy: Zee News
फोटो: Times Now
केदारनाथ यात्रा के दौरान अबतक हुई 44 श्रद्धालुओं की मौत
केदारनाथ यात्रा के दौरान दो अन्य यात्रियों की भी मौत हो गई है। इन दोनों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। अबतक कुल 44 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस यात्रा में अबतक 935 श्रद्धालुओं को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। केदारनाथ यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से श्रद्धालुओं को जूझना पड़ता है। इस यात्रा के दौरान अबतक हार्ट अटैक से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
Tags: Kedarnath Temple, Kedarnath yatra, Kedarnath Death
Courtesy: ABP Live
फोटो: Patrika
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड सरकार ने मई 23 को बताया कि राज्य में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। सरकार ने मई 23 और 24 के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम की यात्रा पर विराम लगा दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके रजवार ने बताया कि भारी बारिश के कारण ऊखीमठ, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में तीर्थयात्रियों को अगली… read-more
Tags: Kedarnath yatra, halted, heavy rains, orange alert
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Thrillophilia
खराब मौसम ने रोकी केदारनाथ यात्रा, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद
केदारनाथ यात्रा को बारिश के कारण गौरीकुंड पर रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने बारिश के कारण ये फैसला किया है। अब कई जगहों पर श्रद्धालु फंस गए हैं। माना जा रहा है कि मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। इलाके में भारी बारिश के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है। श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के इंतजार में हैं।
Tags: Kedarnath, Kedarnath yatra, Helicopter
Courtesy: TV9Hindi